तेलंगाना में पुलिस से मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, 2 कमांडो घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (18:51 IST)
6 Maoists killed in encounter with police in Telangana : भद्राद्री कोठागुडेम जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों के बीच गोलीबारी में माओवादी संगठन की 2 महिला कैडर समेत 6 माओवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तेलंगाना पुलिस की नक्सल रोधी शाखा ‘ग्रेहाउंड्स’ के 2 कमांडो भी घायल हो गए।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तेलंगाना पुलिस की नक्सल रोधी शाखा ‘ग्रेहाउंड्स’ के दो कमांडो भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।
ALSO READ: कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी
पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब पौने सात बजे करकागुडेम पुलिस थाने के अंतर्गत मोठे गांव के वन क्षेत्र में हुई, जब सशस्त्र भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं ने गश्त पर निकले पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
 
माओवादी कार्यकर्ताओं को गोलीबारी बंद करने की चेतावनी देने के बाद भी जब माओवादियों की ओर से गोलीबारी बंद नहीं हुई तो आत्मरक्षा में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। भाकपा (माओवादी) सशस्त्र कार्यकर्ताओं की गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस दल ने इलाके की तलाशी ली और छह शव बरामद किए। मृतकों ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे।
ALSO READ: शाह ने आम आदमी पार्टी को बताया शहरी नक्सली पार्टी, कहा- इससे माओवादी खतरा बढ़ेगा
मारे गए छह लोग भद्राद्री कोठागुडेम-अल्लूरी सीतामराजू डिविजनल कमेटी के भाकपा (माओवादी) कैडर के थे। इसमें बताया गया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि माओवादियों की टीम पड़ोसी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना आ रही है जिसके बाद विशेष पुलिस दस्ते ने इलाके में छानबीन शुरू की, तभी यह घटना हुई।
 
उन्होंने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि मृतकों में माओवादियों का एक वरिष्ठ कैडर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दो एके47 राइफल, एक एसएलआर, एक प्वाइंट 303 राइफल, एक पिस्टल और मैगजीन तथा कारतूस के अलावा किटबैग और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख