तेलंगाना में पुलिस से मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, 2 कमांडो घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (18:51 IST)
6 Maoists killed in encounter with police in Telangana : भद्राद्री कोठागुडेम जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों के बीच गोलीबारी में माओवादी संगठन की 2 महिला कैडर समेत 6 माओवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तेलंगाना पुलिस की नक्सल रोधी शाखा ‘ग्रेहाउंड्स’ के 2 कमांडो भी घायल हो गए।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तेलंगाना पुलिस की नक्सल रोधी शाखा ‘ग्रेहाउंड्स’ के दो कमांडो भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।
ALSO READ: कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी
पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब पौने सात बजे करकागुडेम पुलिस थाने के अंतर्गत मोठे गांव के वन क्षेत्र में हुई, जब सशस्त्र भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं ने गश्त पर निकले पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
 
माओवादी कार्यकर्ताओं को गोलीबारी बंद करने की चेतावनी देने के बाद भी जब माओवादियों की ओर से गोलीबारी बंद नहीं हुई तो आत्मरक्षा में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। भाकपा (माओवादी) सशस्त्र कार्यकर्ताओं की गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस दल ने इलाके की तलाशी ली और छह शव बरामद किए। मृतकों ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे।
ALSO READ: शाह ने आम आदमी पार्टी को बताया शहरी नक्सली पार्टी, कहा- इससे माओवादी खतरा बढ़ेगा
मारे गए छह लोग भद्राद्री कोठागुडेम-अल्लूरी सीतामराजू डिविजनल कमेटी के भाकपा (माओवादी) कैडर के थे। इसमें बताया गया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि माओवादियों की टीम पड़ोसी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना आ रही है जिसके बाद विशेष पुलिस दस्ते ने इलाके में छानबीन शुरू की, तभी यह घटना हुई।
 
उन्होंने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि मृतकों में माओवादियों का एक वरिष्ठ कैडर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दो एके47 राइफल, एक एसएलआर, एक प्वाइंट 303 राइफल, एक पिस्टल और मैगजीन तथा कारतूस के अलावा किटबैग और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी ने दी मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं, सुख एवं समृद्धि की कामना की

नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, बहराइच में 11 साल के बच्चे पर हमला, चंदौली में 7 लोगों पर अटैक

कौन हैं लेडी अफसर ओशिन शर्मा जिनका ट्रांसफर बना चर्चा, क्यों हैं सोशल मीडिया में चर्चित?

Petrol-Diesel Prices: क्रूड ऑइल में बड़ी गिरावट के बावजूद भावों में हल्की तेजी, जानें पेट्रोल डीजल के ताजा दाम

राजधानी में डेंगू की दस्तक, 2 लोगों की मौत, क्या फैल जाएगी महामारी?

अगला लेख