LIVE: दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ की घोषणा, राष्ट्रपति बोले- कम्युनिस्ट ताकतों से देश की रक्षा जरूरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (20:35 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि देश में कोई भी गर्भवती महिला धन की कमी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगी क्योंकि सरकार के जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) का मकसद ही सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त में इलाज मुहैया कराना है।
प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए नड्डा ने राज्यसभा को बताया कि जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम जरूरत आधारित है और बजट कोई मुद्दा नहीं है। दूसरी ओर, अगरतला में बांग्लादेशी उच्चायुक्त ऑफिस में हुई तोड़फोड़ को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया है।  पल पल की जानकारी... 


08:36 PM, 3rd Dec
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने मंगलवार को मार्शल लॉ का ऐलान कर दिया है। यूं सुक येओल ने कहा कि देश को उत्तर कोरिया की कम्युनिस्ट ताकतों से बचाने और राज्य विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए यह कदम जरूरी है। येओल ने कहा कि उत्तर कोरिया समर्थक ताकतों को देश से हटाने और उदार संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा के लिए यह फैसला लिया गया। यूं सुक येओल ने कहा कि उनके पास मार्शल लॉ का सहारा लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। हालांकि, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि मार्शल लॉ के तहत कौन-कौन से बैन लगाए जाएंगे या क्या खास नियम लाए जाएंगे।


05:46 PM, 3rd Dec
भारतीय उच्चायुक्त तलब : बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को कार्यालय में तलब किया है। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने वर्मा को बुलाने की पुष्टि की है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘बांग्लादेश संवाद संस्था’ ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त शाम चार बजे विदेश मंत्रालय पहुंचे। अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है।

05:00 PM, 3rd Dec
कश्मीर में लश्कर आतंकी ढेर : श्रीनगर के डचिगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है। जुनैद लश्कर-ए-तैयबा का ए कैटेगरी का आतंकी था। वह गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और अन्य आतंकवादी हमलों में शामिल था। 

03:39 PM, 3rd Dec
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा के ‘दलित प्रेरणा स्थल’ पर धरना दे रहे 160 से अधिक किसानों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस ने बताया कि भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, भारतीय किसान यूनियन (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, किसान नेता रूपेश वर्मा, सुनील फौजी, सुनील प्रधान, उदल यादव और अमन भाटी समेत कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

02:22 PM, 3rd Dec
संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, एलएसी पर भारत और चीन के बीच हालात सामान्य। आपसी सहमति से ही होगा समाधान। दोनों देशों की सेनाएं एलएसी का सम्मान करें। डिप्लोमेटिक पहल से एलएसी के हालात सुधरे। 

12:15 PM, 3rd Dec
लोकसभा में बोले अखिलेश यादव, संभल हिंसा के लिए प्रशासन जिम्मेदार। हिंसा के जिम्मेदार लोग निलंबित हो। संभल की लड़ाई दिल्ली और लखनऊ के बीच। संभल भाईचारे के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि खोदोगे तो देश का सौहार्द खो दोगे। 

11:34 AM, 3rd Dec
राज्यसभा में संभल हिंसा पर चर्चा। सपा सांसद रामगोपाल वर्मा बोले, संभल को छावनी में तब्दिल किया। पुलिस की गोली से हुई लोगों की मौत। संभल हिंसा के पीछे साजिश। 

11:11 AM, 3rd Dec
-संसद की कार्यवाही शुरू होते विपक्ष सांसदों ने जमकर की नारेबाजी। अडाणी मामले और संभल हिंसा समेत कई मुद्दों पर सदन में चर्चा चाहता है विपक्ष।
-कांग्रेस का लोकसभा से वॉकआउट। 
-अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने स्वर्ण मंदिर में बर्तन साफ ​​किए। अकाल तख्त साहिब द्वारा उन्हें धार्मिक सजा सुनाई गई है। सजा में स्वर्ण मंदिर में 'सेवादार' के रूप में काम करने और बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश शामिल है।

10:47 AM, 3rd Dec
-संसद के बाहर अडाणी मामले में विपक्ष का प्रदर्शन। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी प्रदर्शन में शामिल। विपक्ष के प्रदर्शन में टीएमसी शामिल नहीं। 
-केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद नहीं चलेगा तो देश कैसे चलेगा? 13 और 14 दिसंबर को संसद में होगी संविधान पर चर्चा।
-शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद के शीतकालीन सत्र पर कहा, "सरकार की तरफ से बार-बार सदन की कार्यवाही को स्थगित किया जा रहा था, जहां विपक्ष मांग कर रहा था कि मणिपुर, संभल, अजमेर, अडानी मुद्दे पर चर्चा हो क्योंकि ये सब देश से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हैं... लेकिन सत्ता पक्ष उस पर चर्चा ही नहीं होने दे रहा था।
 


08:38 AM, 3rd Dec
जम्मू कश्मीर के हरवाना में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक आतंकी को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी। 

07:38 AM, 3rd Dec
बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू पुजारी चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि चिन्मय दास को बीते 25 नवंबर को बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को अदालत ने उनकी जमानत खारिज करते हुए जेल भेज दिया था।

07:37 AM, 3rd Dec
-केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ के दौरे पर।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोरारी बापू ने रामकथा से जुटाए 60 करोड़, क्या होगा इतनी बड़ी रकम का

चार्जिंग की टेंशन खत्म, Realme ला रही है 8,000mAh बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

Delhi में जाम से राहत, किसानों का दिल्ली मार्च फिलहाल टला, अब दलित प्रेरणा स्थल पर डटे प्रदर्शनकारी

केजरीवाल का शाह पर निशाना, दिल्ली में जंगल राज, इतने अपराध कभी नहीं देखे

सुखबीर सिंह बादल को साफ करना होगा वॉशरूम और गंदे बर्तन, बेअदबी मामले में अकाल तख्त ने सुनाई सजा

सभी देखें

नवीनतम

चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी और अमित शाह, 3 नए आपराधिक कानून किए राष्ट्र को समर्पित

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

Lucknow : फ्री का खाना खाने विवाह समारोह में घुसे लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मचाया बवाल, जमकर तोड़फोड़ की

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

अगला लेख