छुट्टी पर गया अग्निवीर बना लुटेरा, भाइयों के साथ मिलकर बना डाला गिरोह, ऐसे आया पकड़ में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (19:29 IST)
Agniveer : इन दिनों अग्‍निवीर योजना को लेकर खासी चर्चा है। इसी बीच अग्‍निवीर से संबंधित एक अजीब मामला सामने आया है। यह मामला पंजाब का है। दरअसल, छुट्टी पर गए एक अग्‍न‍िवीर पर कार लूटने का आरोप लगा है। आरोप ये भी है कि उसने यूपी से हथियार खरीदे और अपने सगे भाई-दोस्‍तों के साथ मिलकर मोहाली में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे डाला।

बता दें कि उस पर आरोप है कि मोहाली में ही उसने गन प्‍वाइंट पर एक डिजायर कार लूटी। मोहाली पुलिस ने फाजिल्का से उक्‍त अग्‍निवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किया : पुलिस के मुताबिक इस शख्‍स का नाम इशमीत सिंह है, जो 2022 में अग्निवीर भर्ती हुआ था। इन दिनों यह पश्च‍िम बंगाल में तैनात था। दो महीने पहले यह छुट्टी पर आया, लेकिन घर नहीं गया। दोस्‍त बलकार सिंह और भाई प्रभप्रीत सिंह के साथ मिलकर लूटपाट करने लगा। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। तीनों 2 महीने पहले ही बिलोंगी एरिया में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। इन्होंने पहले बुलेट चोरी की। इसके बाद एक्टिवा चोरी की। इनके पास देसी कट्टा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

क्‍या है पूरा मामला : एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी इशमीत सिंह 2 महीने पहले वेस्ट बंगाल से छुट्टी पर आया था। आते समय इसने रास्ते में कानपुर से अवैध हथियार खरीदे। उन्‍हीं हथियारों की मदद उसने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपी फाजिल्का से सिर्फ चोरी करने के लिए आते थे। यह फाजिल्का से बस या ट्रेन के माध्यम से शाम को मोहाली पहुंचते थे और अपने कमरे पर रुक जाते थे। देर रात फिर वारदात को कर इसी वाहन के साथ वापस फाजिल्का जाते थे।

इनसे बरामद किया गया एक्टिवा और बुलेट मोटरसाइकिल भी चोरी का है। यह जाली नंबर लगाकर आगे इन वाहनों को बेच देते थे। मुख्य आरोपी इशमीत सिंह आर्मी की ट्रेनिंग लेकर इतना शातिर हो गया था कि वह कागजों के साथ भी छेड़छाड़ करता था। यह चोरी किए गए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे।

कैसे आए पकड़ में : मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ को 23 जुलाई को सूचना मिली कि सदर कुराली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश किस्म के लोग घूम रहे हैं। वे किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि 20 और 21 जुलाई की रात को मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लूटी गई डिजायर टैक्सी कार की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

रेस्टोरेंट में सो रहे किशोर की सांप के काटने से मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा

LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी रहेगा सीजफायर, नहीं होगी गोलीबारी

सीजफायर रहे या न रहे, एलओसी पर बंकरों का निर्माण जारी

इंदौर के राजवाड़ा में लगेगा मोहन यादव सरकार का दरबार

पोल खुलने के डर से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बिलावल भु्‍ट्टो को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

अगला लेख