छुट्टी पर गया अग्निवीर बना लुटेरा, भाइयों के साथ मिलकर बना डाला गिरोह, ऐसे आया पकड़ में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (19:29 IST)
Agniveer : इन दिनों अग्‍निवीर योजना को लेकर खासी चर्चा है। इसी बीच अग्‍निवीर से संबंधित एक अजीब मामला सामने आया है। यह मामला पंजाब का है। दरअसल, छुट्टी पर गए एक अग्‍न‍िवीर पर कार लूटने का आरोप लगा है। आरोप ये भी है कि उसने यूपी से हथियार खरीदे और अपने सगे भाई-दोस्‍तों के साथ मिलकर मोहाली में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे डाला।

बता दें कि उस पर आरोप है कि मोहाली में ही उसने गन प्‍वाइंट पर एक डिजायर कार लूटी। मोहाली पुलिस ने फाजिल्का से उक्‍त अग्‍निवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किया : पुलिस के मुताबिक इस शख्‍स का नाम इशमीत सिंह है, जो 2022 में अग्निवीर भर्ती हुआ था। इन दिनों यह पश्च‍िम बंगाल में तैनात था। दो महीने पहले यह छुट्टी पर आया, लेकिन घर नहीं गया। दोस्‍त बलकार सिंह और भाई प्रभप्रीत सिंह के साथ मिलकर लूटपाट करने लगा। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। तीनों 2 महीने पहले ही बिलोंगी एरिया में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। इन्होंने पहले बुलेट चोरी की। इसके बाद एक्टिवा चोरी की। इनके पास देसी कट्टा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

क्‍या है पूरा मामला : एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी इशमीत सिंह 2 महीने पहले वेस्ट बंगाल से छुट्टी पर आया था। आते समय इसने रास्ते में कानपुर से अवैध हथियार खरीदे। उन्‍हीं हथियारों की मदद उसने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपी फाजिल्का से सिर्फ चोरी करने के लिए आते थे। यह फाजिल्का से बस या ट्रेन के माध्यम से शाम को मोहाली पहुंचते थे और अपने कमरे पर रुक जाते थे। देर रात फिर वारदात को कर इसी वाहन के साथ वापस फाजिल्का जाते थे।

इनसे बरामद किया गया एक्टिवा और बुलेट मोटरसाइकिल भी चोरी का है। यह जाली नंबर लगाकर आगे इन वाहनों को बेच देते थे। मुख्य आरोपी इशमीत सिंह आर्मी की ट्रेनिंग लेकर इतना शातिर हो गया था कि वह कागजों के साथ भी छेड़छाड़ करता था। यह चोरी किए गए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे।

कैसे आए पकड़ में : मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ को 23 जुलाई को सूचना मिली कि सदर कुराली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश किस्म के लोग घूम रहे हैं। वे किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि 20 और 21 जुलाई की रात को मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लूटी गई डिजायर टैक्सी कार की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

इंदौर नगर निगम के पूर्व सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह का निधन, हनीट्रैप कांड से आए थे चर्चाओं में

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- लेनी पड़ेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

अगला लेख