छुट्टी पर गया अग्निवीर बना लुटेरा, भाइयों के साथ मिलकर बना डाला गिरोह, ऐसे आया पकड़ में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (19:29 IST)
Agniveer : इन दिनों अग्‍निवीर योजना को लेकर खासी चर्चा है। इसी बीच अग्‍निवीर से संबंधित एक अजीब मामला सामने आया है। यह मामला पंजाब का है। दरअसल, छुट्टी पर गए एक अग्‍न‍िवीर पर कार लूटने का आरोप लगा है। आरोप ये भी है कि उसने यूपी से हथियार खरीदे और अपने सगे भाई-दोस्‍तों के साथ मिलकर मोहाली में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे डाला।

बता दें कि उस पर आरोप है कि मोहाली में ही उसने गन प्‍वाइंट पर एक डिजायर कार लूटी। मोहाली पुलिस ने फाजिल्का से उक्‍त अग्‍निवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किया : पुलिस के मुताबिक इस शख्‍स का नाम इशमीत सिंह है, जो 2022 में अग्निवीर भर्ती हुआ था। इन दिनों यह पश्च‍िम बंगाल में तैनात था। दो महीने पहले यह छुट्टी पर आया, लेकिन घर नहीं गया। दोस्‍त बलकार सिंह और भाई प्रभप्रीत सिंह के साथ मिलकर लूटपाट करने लगा। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। तीनों 2 महीने पहले ही बिलोंगी एरिया में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। इन्होंने पहले बुलेट चोरी की। इसके बाद एक्टिवा चोरी की। इनके पास देसी कट्टा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

क्‍या है पूरा मामला : एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी इशमीत सिंह 2 महीने पहले वेस्ट बंगाल से छुट्टी पर आया था। आते समय इसने रास्ते में कानपुर से अवैध हथियार खरीदे। उन्‍हीं हथियारों की मदद उसने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपी फाजिल्का से सिर्फ चोरी करने के लिए आते थे। यह फाजिल्का से बस या ट्रेन के माध्यम से शाम को मोहाली पहुंचते थे और अपने कमरे पर रुक जाते थे। देर रात फिर वारदात को कर इसी वाहन के साथ वापस फाजिल्का जाते थे।

इनसे बरामद किया गया एक्टिवा और बुलेट मोटरसाइकिल भी चोरी का है। यह जाली नंबर लगाकर आगे इन वाहनों को बेच देते थे। मुख्य आरोपी इशमीत सिंह आर्मी की ट्रेनिंग लेकर इतना शातिर हो गया था कि वह कागजों के साथ भी छेड़छाड़ करता था। यह चोरी किए गए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे।

कैसे आए पकड़ में : मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ को 23 जुलाई को सूचना मिली कि सदर कुराली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश किस्म के लोग घूम रहे हैं। वे किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि 20 और 21 जुलाई की रात को मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लूटी गई डिजायर टैक्सी कार की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

उफान पर नदियां, सड़कें लबालब, जानिए कहां कैसा है मौसम?

मध्यप्रदेश में दुकानों और कारखानों में नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी महिलाएं

अमरनाथ यात्रा : पहलगाम जा रही 4 बसों में टक्कर, 36 तीर्थयात्री घायल

मेरठ में नगर पालिका कार्यालय में घुसी भैंस, आधे घंटे तक मचाया उत्पात

अमरनाथ यात्रा पयार्वरण में नया मंत्र, बोल बम, यात्रा मार्ग को कचरा मुक्त रखेंगे हम

अगला लेख