Delhi | NSA Ajit Doval welcomes dignitaries to the first India-Central Asia meeting of the National Security Advisers/Secretaries of Security Councils. The meeting will begin shortly. pic.twitter.com/W7lqc2YiGE
— ANI (@ANI) December 6, 2022 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >उन्होंने मध्य-एशिया को भारत का विस्तारित पड़ोसी करार देते हुए कहा कि भारत इस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। मध्य-एशियाई देशों के साथ संपर्क भारत की एक प्रमुख प्राथमिकता बनी हुई है और भारत इस क्षेत्र में सहयोग, निवेश और संपर्क कायम रखने को तैयार है।