Alert, ये सर्दी जुकाम सामान्‍य नहीं, कान के परदे हो जाएंगे डैमेज, जानें क्‍या कहा डॉक्‍टरों ने?

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (17:25 IST)
Cold and cough: देशभर में सर्दी-खांसी के मामले बेतहाशा इजाफा हो रहा है। अस्‍पतालों में सर्दी-खांसी और बुखार के मामलों के लिए मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। खास बात है कि खांसी और सर्दी लंबे समय तक रह रही है। जिन लोगों को लंबे वक्‍त से सर्दी और कफ बना हुआ है और ठीक नहीं हो रहा है, उनके कानों में भी दिक्‍कत हो रही है।

वेबदुनिया ने कुछ प्रमुख ईएनटी स्‍पेशलिस्‍ट से चर्चा की और जाना कि आखिर कैसे एक मामूली सी सर्दी मरीज के कान के पर्दों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। डॉक्‍टरों ने ऐसे मामलों में बेहद सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

आखिर क्‍या हो रहा है : दरअसल, सर्दी और जुकाम मौसमों में होने वाली आम बीमारियां हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से इनके पैटर्न में बदलाव आया है। जिन लोगों को सर्दी-जुकाम हो रहे हैं उन्‍हें अब कानों में भी तकलीफ हो रही है। डॉक्‍टरों का तो यहां तक कहना है कि अगर समय पर और ठीक से इलाज नहीं कराया गया तो हो सकता है मरीज के कान के पर्दें ही डैमेज हो जाए। हालांकि आमतौर पर सर्दी-जुकाम कान और आंखों पर असर तो डालते ही हैं। लेकिन अगर ये असर बढ़ जाए तो घातक भी साबित हो सकता है।

क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स : इंदौर के जाने-माने ईएनटी स्‍पेशलिस्‍ट डॉ अरविंद किंगर ने वेबदुनिया को बताया कि सर्दी-खांसी यूं तो एक आम मौसमी बीमारी है, लेकिन कई बार ये घातक सिद्ध हो सकती है। उन्‍होंने बताया कि मौसमी सर्दी तक तो ठीक है, लेकिन अगर ये बार-बार हो रही है तो घातक हो सकती है। क्‍योंकि बार-बार की सर्दी से कफ बढ़ सकता है और ये ब्‍लॉकेज कर सकता है। इससे कानों में सुनाई देना कम हो सकता है। कानों में संक्रमण हो सकता है। डॉ किंगर ने बताया कि कान के परदे की कैविटी में पस पड़ सकता है और यह पस कान के परदे को नुकसान पहुंचा सकता है। यानी डैमेज कर सकता है। ऐसे में किसी भी तरह की सर्दी हो उसका समय पर इलाज लेना जरूरी है। इलाज में देरी नहीं की जाना चाहिए, खासतौर से उन लोगों को जिन्‍हें बार बार सर्दी होती है।

निजी और सरकारी में बढ भीड़ : इंदौर की बात करें तो यहां निजी और सरकारी अस्‍पतालों और क्‍लिनिकों में डॉक्‍टरों के पास लगातार मरीजों की भीड़ बढ रही है। जनरल फिजिशियन डॉ प्रवीण दाणी ने वेबदुनिया को बताया कि इस बार मरीजों की संख्‍या में सर्दी-खांसी के मामले ज्‍यादा आ रहे हैं। हालांकि सर्दी 4 से 5 दिनों ठीक हो जाती है। खांसी के कुछ मामले ऐसे जरूर हैं, जिनमें मरीजों को ठीक होने में समय लग रहा है। मरीजों को चाहिए कि सर्दी खांसी को मामूली न समझकर समय पर इसका इलाज करवाएं।

क्‍या खतरे हो सकते हैं?

Report by Navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख