अमित शाह बोले, BJP सरकार ने मध्यप्रदेश से सिमी की आतंकी गतिविधियों को उखाड़ फेंका

Webdunia
सोमवार, 22 अगस्त 2022 (22:38 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल के निकट बरखेड़ा बोंदर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की आतंकवादी गतिविधियों को उखाड़ फेंका और देश में आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ने के अलावा आंतरिक सुरक्षा और शांति के लिए ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या सैनिकों से अधिक हो गई है।
 
गृहमंत्री राज्य की राजधानी भोपाल के निकट बरखेड़ा बोंदर में 27 एकड़ भूमि पर बनने वाले फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखने के बाद भोपाल के रवीन्द्र भवन में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। शाह ने पुलिस विभाग के आवासीय एवं प्रशासनिक भवनों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश का मालवा क्षेत्र कभी आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया था, जहां से सिमी के सदस्यों को गैरकानूनी और नापाक कृत्यों के लिए देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाता था। मालवा से सिमी के ये लोग पूरे देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। हालांकि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित सिमी के आधार और गतिविधियों को मालवा से उखाड़ फेंका है।
 
शाह ने कहा कि सैनिकों से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है। नक्सलवाद और आतंकवाद से लड़ने के अलावा आंतरिक सुरक्षा और शांति बनाए रखते हुए 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की सफलता के लिए परदे पर पुलिसकर्मियों की गलत छवि पेश करते हैं। उनकी छवि के विपरीत पुलिसकर्मियों को 24 घंटे काम करना पड़ता है और वे तब भी काम करते हैं, जब लोग त्योहार मनाने में व्यस्त होते हैं।
 
उन्होंने कहा कि जो युवा फोरेंसिक विज्ञान में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें निर्माणाधीन विश्वविद्यालय से लाभ होगा, जो पहले ही एक अन्य भवन में शुरू हो गया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख