आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को केवल आप रोक सकती है : केजरीवाल

Webdunia
शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (23:41 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली में हराने के लिए उनकी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।
 
 
दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) लोकसभा चुनाव जीतने के क्रम में आप के वोट काटने के लिए अकथित रूप से कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। लोग भाजपा से नाराज हैं लेकिन वे राहुल गांधी तथा भ्रष्टाचारी कांग्रेस को भी वोट नहीं देना चाहते हैं। दिल्ली में सिर्फ 'आप' ही एकमात्र विकल्प है।
 
भाजपा पर हमला बोलते केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में आपने भाजपा को वोट दिए और भाजपा के सभी 7 सांसदों को संसद में भेजा। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनावों में आपने बदलाव के लिए वोट किया और दिल्ली में 70 में से 67 सीटों पर 'आप' को जिताया। आपके कल्याण के लिए किसने काम किया- 'आप' या भाजपा के 7 सांसदों ने? यह 'आप' है, जो बिना थके आपके लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के 7 सांसद चुनाव जीतने के बाद वापस नहीं आए और आप सरकार की परियोजनाओं को विफल करने के लिए उपराज्यपाल को मोहरा बनाया।
 
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक, सीसीटीवी परियोजना, नए विद्यालयों, नए महाविद्यालयों और दिल्लीवासियों के लिए जो कुछ हम करना चाहते थे उनको विफल करने की कोशिश की। लेकिन हम वह नहीं हैं, जो दलदल में फंस जाएं। हम दिल्लीवासियों के लिए लड़े और हमने जो वादे किए उसे पूरा किया। अगर आप लोग 'आप' के 7 सांसदों को भेजेंगे, तो हमने अब तक जो काम किया है उससे 10 गुना अधिक काम करेंगे।
 
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने 'आप' को वोट देने के लिए दिल्लीवासियों पर निशाना साधा और मेट्रो का किराया बढ़ाया और सीलिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली से हमारे 7 सांसद होते तो वे मेट्रो का किराया नहीं बढ़ा पाते, हम उन्हें सीलिंग करने नहीं देते।
 
उन्होंने कहा कि मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप 2014 वाली गलती मत करिए, अपनी पार्टी को मजबूत बनाइए, आप को मजबूत बनाइए और हम आपके कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। कांग्रेस पार्टी को एक भी वोट मत न दें, आप के लिए वोट करें। सिर्फ यही राजनीतिक दल मोदी की भाजपा को हरा सकता है।
 
उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में दुष्प्रचार के जरिए मतदाताओं को उलझाने की कोशिश कर रहा है। आरएसएस घर-घर जाकर प्रचार कर रहा है। वे सुबह की सैर के दौरान पार्कों में जाकर मतदाताओं को बहका रहे हैं। वे पार्कों और लोगों के घरों में जाकर कह रहे कि मोदी ने सबकुछ बरबाद कर दिया। कांग्रेस मोदी से बेहतर है। 
 
केजरीवाल ने कहा कि आरएसएस चाहता है कि कांग्रेस को कुछ वोट मिले और आप को पराजित करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में कहीं नहीं है, क्योंकि इसने 15 वर्षों तक दिल्ली में गलत शासन किया और कई भ्रष्टाचार किए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख