Assembly Elections 2018 : 12 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच होंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव

Webdunia
शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (23:36 IST)
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव 12 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच होंगे और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होंगे जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव एक चरण में होंगे। चुनाव आयोग की इस घोषणा के साथ ही इन 5 राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई।
 
 
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सालियों की समस्या को देखते हुए 2 चरणों में चुनाव होंगे, क्योंकि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत होगी। वहां नक्सलियों के बम विस्फोट एवं हिंसा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, क्योंकि आयोग हर नागरिक की सुरक्षा चाहता है।
 
 
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 18 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सीटों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा। अधिसूचना 16 अक्टूबर को, नामांकन की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की अंतिम जांच 24 अक्टूबर और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर होगी, मतदान 12 नवंबर को होगा। दूसरे चरण में 72 सीटों के चुनाव होंगे, अधिसूचना 26 अक्टूबर को होगी, नामांकन की अंतिम तारीख 2 नवंबर को, नामांकन पत्रों की जांच 3 नवंबर तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 5 नवंबर होगी और मतदान 20 नवंबर को होगा।
 
 
मध्यप्रदेश की 230 तथा मिजोरम की 40 सीटों के चुनावी कार्यक्रम एक समान होंगे जबकि राजस्थान की 200 एवं तेलंगाना की 119 सीटों के चुनाव कार्यक्रम एक समान होंगे। मध्यप्रदेश और मिजोरम के लिए अधिसूचना 2 नवंबर को, नामंकन की अंतिम तिथि 9 नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तारीख 12 नवंबर और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 14 नवंबर होगी तथा मतदान 28 नवंबर को होगा।
राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव के लिए अधिसूचना 12 नवंबर को, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारिख 19 नवंबर और नामांकन पत्रों की जांच 20 नवंबर, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 नवंबर होगी तथा मतदान 7 दिसंबर को होंगे।
 
 
आयोग ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की अवधि 5 नवंबर 2019, मध्यप्रदेश विधानसभा की अवधि 7 जनवरी 2019, राजस्थान विधानसभा की अवधि 20 जनवरी 2019 तथा मिजोरम की अवधि 15 दिसंबर 2018 तक है।
 
 
छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति की 10 तथा अनुसूचित जनजाति की 29 सीटें आरक्षित हैं जबकि मध्यप्रदेश में क्रमश: 35 तथा 47 सीटें हैं। मिजोरम में 39 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। राजस्थान में अनुसूचित जाति के लिए 34 तथा जनजाति के लिए 25 सीटें सुरक्षित हैं। तेलंगाना के लिए क्रमश: 19 तथा 12 सीटें सुरक्षित हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख