राम मंदिर ट्रस्ट के 2 और जमीन सौदों पर विवाद, 20 लाख की भूमि ढाई करोड़ में खरीदी!

Webdunia
रविवार, 20 जून 2021 (08:13 IST)
अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी जा रही जमीन के सौदों पर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 2 और जमीन के सौदों पर विवाद हो गया है। दोनों ही सौदों में मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण का नाम सामने आ रहा है। ट्रस्ट पर आरोप है कि उसने 20 लाख रुपए की जमीन 2.5 करोड़ रुपए में खरीदी।
 
राजधानी लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए आप नेता संजय सिंह ने बताया कि एक जमीन जो दीप नारायण ने 20 लाख रुपए में खरीदी, राम जन्मभूमि को ढाई करोड़ में बेची दी गई। वहीं मेयर के भतीजे ने एक जमीन जिसकी कीमत 27 लाख रुपए थी, राम मंदिर ट्रस्ट को एक करोड़ में बेची।
 
इससे पहले भी यूपी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने आरोप लगाया था कि पहले 2 करोड़ में जमीन का बैनामा (विक्रय पत्र) किया गया और फिर उसी दिन कुछ ही मिनटों में साढ़े 18 करोड़ में जमीन का एग्रीमेंट हो गया। 10 मिनट के भीतर जमीन की कीमत करीब साढ़े 16 करोड़ बढ़ गई है। 

उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव व विहिप नेता चम्पत राय व ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा व अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय द्वारा ट्रस्ट के नाम जमीन घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर साढ़े 18 करोड़ रुपए का घोटाला ट्रस्ट के नाम पर किया है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में जमीन खरीद में घोटाले के आरोप पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में जमीन खरीद में घोटाले के संबंध में लगाए जा रहे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख