यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव, क्या है भाजपा का लक्ष्य?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 जुलाई 2024 (14:04 IST)
Bhupendra Singh Chaudhary's statement regarding assembly by election : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीट पर जीत हासिल करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया।
 
रविवार को यहां डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की एक दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष के तौर पर अपने संबोधन में चौधरी ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें कि 10 विधानसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनावों में शत-प्रतिशत विजय हासिल करेंगे।
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक सदस्य को आपराधिक मामलों में अदालत से सजा सुनाए जाने और नौ सदस्यों के हालिया लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद राज्य की 10 सीट पर उपचुनाव होना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगली लड़ाई स्वार्थी परिवारवादियों और मोदी के परिवार, राष्ट्र विरोधियों और राष्ट्र भक्तों, धर्म और अधर्म, तुष्टीकरण और संतुष्टीकरण, भ्रष्टाचारियों और सदाचारियों के बीच है।
 
कार्यकर्ता का सम्मान हमारी प्राथमिकता : इससे पहले चौधरी ने कार्यकर्ताओं के लिए लक्ष्य तय करते हुए कहा, हम सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर घर-घर प्रत्येक मतदाता तक जाएंगे, अपनी सरकार के अंत्योदय योजनाओं का प्रचार करेंगे और विपक्ष के झूठ व अफवाहों का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में आपको आश्वस्त करता हूं कि कार्यकर्ता का सम्मान हमारी प्राथमिकता है, हमने अपने जीवनकाल में कार्यकर्ता आधारित संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है। अपने कार्यकर्ता के सम्मान को लेकर हमने कोई समझौता नहीं किया। पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
ALSO READ: हार पर यूपी भाजपा का मंथन, भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को क्‍यों कहा भष्‍मासुर
चौधरी ने कहा, 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) के संकल्प को हम सभी कार्यकर्ता पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभी से हम सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसकर प्राण-पण से लग जाना है और 2027 के चुनाव में विरोधियों को मात देते हुए भाजपा की प्रचंड विजय को सुनिश्चित करना है। उन्होंने विपक्षी दलों पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
 
अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराकर वोट लेने का प्रयास : चौधरी ने कहा, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस जैसे परिवारवादी लोग, जातिवादी लोग भ्रम व अफवाह फैलाकर प्रदेश की जनता को जातीय अखाड़ों में बदलने का प्रयास किया। कांग्रेस व सपा ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराकर उनका वोट लेने का प्रयास किया, जिसमें उन्हें थोड़ी सफलता भी मिली।
 
उन्होंने कहा, हमारे लिए बड़ी चुनौती है कि हम सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर युद्ध स्तर पर विपक्ष के विभाजनकारी षड्यंत्रों को बेनकाब करना है। सर्व समाज को लेकर हमें आगे बढ़ना है। जो लोग समाज में कमजोर रहे हैं, उन्हें अपने गले लगाना है, फिर से लोगों के बीच जाना है। सबको साथ लेकर राज्य के विकास के पथ पर आगे बढ़ना है।
ALSO READ: अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की जीत, अंतिम राउंड की काउंटिंग में कमलेश शाह ने पलटी बाजी
कांग्रेस की नजर मुस्लिम वोट पर : सपा प्रमुख को सावधान करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव जी, मैं आपको सावधान कर रहा हूं कि कांग्रेस भस्मासुर है और बहुत ही जल्दी आपको ठिकाने लगा देगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस की नजर आपके मुस्लिम वोट पर है। कांग्रेस की सोच और उसकी कार्यशैली में लोकतंत्र की कोई गुंजाइश नहीं है। कांग्रेस का एक ईको सिस्‍टम है जो हारने वालों को जीता हुआ बताकर जीतने वालों पर प्रश्न खड़ा करता है।
ALSO READ: बजट में सरकार से क्या चाहते हैं टैक्स प्रैक्टिशनर्स?
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व को लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए बधाई देते हुए चौधरी ने कहा कि आपातकाल दिवस 25 जून को संविधान की हत्या का दिवस घोषित करने के लिए कार्यसमिति मोदी जी का अभिनंदन करती है।
 
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का विरोध किया : कांग्रेस पर बाबा साहब आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए चौधरी ने कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जो अपनी विचारधारा पर अडिग है, कांग्रेस का कोई वैचारिक आधार नहीं है। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का विरोध किया और उनको कभी अपने संगठन में चुनाव लड़ने के योग्य भी नहीं समझा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

video : क्या Covid जितना खतरनाक है Mpox, जानिए Myths और Facts, Ministry of Health ने जारी की चेतावनी

पोर्न इंडस्‍ट्री, सेक्‍स एजुकेशन और रेप की घटनाएं— आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला?

सभी देखें

नवीनतम

JK Assembly Elections: विधानसभा चुनाव में नेकां और कांग्रेस के आगे वोट का शेयर बनाए रखने की चुनौती

नेपाल सरकार ने कुछ शर्तों के साथ TikTok से हटाया प्रतिबंध

बहाल हुई बुजुर्गों की पेंशन, आतिशी ने किया एलान

पहले स्पेस डे पर पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो, जानिए क्या कहा?

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं भाव

अगला लेख