Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिशन 2019 : ‍बिहार में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा भाजपा-जदयू के बीच बनी सहमति

हमें फॉलो करें मिशन 2019 : ‍बिहार में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा भाजपा-जदयू के बीच बनी सहमति
, शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (18:07 IST)
नई दिल्ली। भाजपा और जनता दल यू के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है, लेकिन बिहार में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा इसकी घोषणा 2-3 दिन में हो जाएगी। 
 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश ने मुलाकात के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों ही दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह ने कहा कि नए सहयोगी की वजह से सबकी सीटें घटेंगी। उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए में ही रहेंगे। 
 
शाह ने कहा कि किसको कितनी सीटें मिलेंगी इसकी घोषणा सभी सहयोगियों को सीटों के बंटवारे के बाद घोषणा की जाएगी। हालांकि यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा और जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि जदयू के मुखिया नीतीश कुमार ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर भी सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की थी। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिनमें से 22 पर भाजपा के सांसद हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर होगा जम्मू कश्मीर 8 दिनों के लिए 'राजधानीविहीन', साल में 18 दिन बिना राजधानी के रहता है राज्य