Twitter पर पॉक्सो एक्ट में केस , दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

Webdunia
मंगलवार, 29 जून 2021 (19:37 IST)
नई दिल्ली। भारत में ट्‍विटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाने के बाद निशाने पर आए ट्‍विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अब दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दायर किया है। दरअसल राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट होने की शिकायत की गई थी। माना जा रहा है कि इस मामले में ट्‍विटर के अधिकारियों से पूछताछ भी की जा सकती है। 
 
कर्नाटक उच्च न्यायालय में कार्रवाई स्थगित : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी और गाजियाबाद पुलिस से संबंधित मामले में कार्यवाही 5 जुलाई तक स्थगित कर दी। गाजियाबाद पुलिस ने हाल में उत्तर प्रदेश के शहर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले के मामले की जांच के संबंध में माहेश्वरी को तलब किया था।
 
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पेश हुए वकील प्रसन्न कुमार ने अदालत से मामले में स्थगन का अनुरोध किया था जिसके बाद न्यायमूर्ति जी नरेंद्र की एकल पीठ ने मामले में 5 जुलाई तक सुनवाई स्थगित कर दी। माहेश्वरी बेंगलुरु में रहते हैं। मामले में गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर 24 जून को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस थाना में बयान दर्ज कराने को कहा था। इसके बाद माहेश्वरी ने राहत का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था।
 
अदालत ने इसके बाद गाजियाबाद पुलिस को माहेश्वरी के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक दिया। न्यायमूर्ति नरेंद्र ने यह भी कहा कि पुलिस अगर माहेश्वरी से पूछताछ करना चाहती है तो वह डिजिटल माध्यम से ऐसा कर सकती है।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख