OPS की जगह केन्द्र सरकार लाई UPS, जानिए सरकारी कर्मचारियों को कितनी मिलेगी पेंशन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 अगस्त 2024 (20:01 IST)
New pension scheme from 1 April 2025: केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम (UPS) लाने की घोषणा की है। इसे यूनिफाइड पेंशन स्कीम नाम दिया गया है। यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को भी इस पेंशन का लाभ मिलेगा। इस योजना का 23 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। 
 
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में नई पेंशन स्कीम को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि बेसिक सैलरी की 50 फीसदी राशि पेंशन के रूप में मिलेगी। हालांकि इसके लिए 25 साल की नौकरी जरूरी होगी। 10 साल काम करने वालों को 10 रुपए पेंशन मिलेगी। 
 
सरकार की घोषणा के मुताबिक फैमिली पेंशन के रूप में 60 फीसदी राशि ही मिलेगी। यदि किसी व्यक्ति को 20 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलते हैं, तो उसके बाद पत्नी को 12 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि विपक्ष ओल्ड स्कीम का मुद्दा बार-बार उठाता रहा है। कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अपने पार्टी घोषणा पत्र में ओल्ड स्कीम लागू करने की घोषणा की है। वैष्णव ने कहा कि विपक्ष ओपीएस पर सिर्फ राजनीति करता है।

विधानसभा चुनावों से पहले तोहफा : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले, सरकारी कर्मचारियों की काफी समय से लंबित मांगों को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दी गई, जिसमें सुनिश्चित पेंशन का प्रावधान किया गया है।
<

Met a delegation of staff side from the Joint Consultative Machinery for Central Government employees. They expressed joy on the Cabinet’s decision regarding the Unified Pension Scheme. pic.twitter.com/kRNqpPgDXe

— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2024 >क्या बोले प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि एकीकृत पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए गरिमा व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है तथा यह उनके कल्याण एवं सुरक्षित भविष्य के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
 
मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत सेवा में शामिल होने वाले 23 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित रूप से वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिए जाने को मंजूरी देने के बाद यह टिप्पणी की।
 
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एक अप्रैल, 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू है। यह पेंशन योजना, एनपीएस से पहले के कर्मचारियों के लिए लागू परिभाषित लाभ के बजाय योगदान के आधार पर लाभ देती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

कर्मचारी संगठन से की बातचीत : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा से लौटने के बाद शनिवार को यहां केन्द्रीय कर्मचारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की जिसमें कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना के विकल्प के तौर पर एकीकृत पेंशन योजना यूपीएस पर सहमति बनी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

rg kar college rape murder case : डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी, फिर मांगी जनता से माफी

मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, जान लें वरना पछताएंगे

MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी

अखिलेश यादव ने लगाया BJP और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में भूमि घोटाले का आरोप

क्या दिल्ली विधानसभा होगी भंग? हरियाणा से मिल रहा है संकेत

live : केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, एक दिन में 10 लोगों की मौत, 10 जिलों में रेड अलर्ट

Maharashtra : महिलाओं को बुर्का बांटतीं नजर आईं शिवसेना विधायक, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

अगला लेख