चक्रवाती तूफान 'Yaas' से हुआ 15 हजार करोड़ रुपए का नुकसान : ममता बनर्जी

Webdunia
शुक्रवार, 28 मई 2021 (00:12 IST)
कोलकाता। चक्रवातीय तूफान 'यास' द्वारा पश्चिम बंगाल में तबाही मचाए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि त्रासदी में राज्य को करीब 15 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने प्रभावितों को राहत के लिए 'दुआरे तारन' (घर-घर जाकर राहत पहुंचाने का) अभियान शुरू किया। बनर्जी ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए आवंटित करते हुए कहा कि जरुरत होने पर और धन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, शुरुआती सूचनाओं के अनुसार, हमें पता चला है कि पश्चिम बंगाल में कुल करीब 15000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके बढ़ने की आशंका है।उन्होंने कहा, हमें जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण करने की आवश्यकता है क्योंकि ज्यादातर स्थान पानी में डूबे हुए हैं। इसमें (वित्तीय आकलन में) अभी कुछ समय लगेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व और कृषि भूमि को ध्यान में रखते हुए सारी गणना की गई है।

उन्होंने कहा, सरकार पंचायत और ब्लॉक स्तर पर ‘दुआरे तारन’ योजना चलाएगी, ताकि चक्रवात से वास्तव में प्रभावित लोगों की मदद हो सके। यह प्रक्रिया पानी का स्तर घटने के बाद तीन जून से शुरू होगी।राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दुआरे सरकार’ योजना चलाने वाले ही इस योजना का भी संचालन करेंगे। मुख्यमंत्री ने समझाया, दुआरे तारन योजना के लिए आवेदन तीन से 18 जून तक स्वीकार किया जा सकेगा। इस अवधि में शिविर का संचालन करने वाले अधिकारी अर्जी स्वीकार करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि 18 से 30 जून के बीच सभी आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा ताकि कोई योजना का अनुचित लाभ ना ले। बनर्जी ने कहा, सिर्फ पात्र लोगों को ही राहत मिलेगी। हम नहीं चाहते कि किसी को भी नुकसान हो। धर्म, जाति से ऊपर उठकर लोगों को राहत दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक जुलाई से राहत राशि लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरित की जाएगी और पूरी प्रक्रिया आठ जुलाई तक पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा, हम प्रक्रिया को जल्दबाजी में पूरा नहीं करेंगे, ताकि सिर्फ पात्र लोगों को ही लाभ मिल सके। सत्यापन में 15 दिन लगेंगे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

भाई, चाचा की हत्या, मां को निर्वस्त्र किया, न्‍याय के लिए 5 साल लड़ी Dalit युवती की भी मौत, MP में क्‍या हो रहा है?

बिहार में भीषण गर्मी, कई स्कूली छात्र हुए बेहोश, पारा 47 के पार

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी पुलिस की स्कार्पियो, सफाईकर्मी को कुचला

हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, एहतियात के तौर पर NHAI ने बंद की एक लेन

कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- प्रज्वल को लौटने पर हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार किया जाएगा

अगला लेख