पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज, वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लोकार्पण का दिया न्‍योता

विकास सिंह
गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (21:11 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री ‌के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रित है और 88 प्रतिशत नागरिकों को प्रथम और 27 प्रतिशत को टीके का दूसरा डोज़ लग चुका है। वहीं वैक्सीनेशन अभियान प्रदेश में लगातार जारी है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए खोले जा रहे सीएम राइज स्कूल के बारे में भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मध्य प्रदेश में 25-30 किलोमीटर के केन्द्र पर एक स्कूल खोल रहे हैं। जिसमें आसपास के बच्चे यहां बसों से पढ़ने आएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का चयन वर्तमान शिक्षकों में से ही साक्षात्कार लेकर किया जाएगा। अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के शिक्षकों की उपलब्धता,लाइब्रेरी और लैब का इंतजाम किया जाएगा। ये गुणवत्ता के लिए हमारा प्रयोग है। हम प्रदेश में 350 स्कूल खोल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने योजना को एक नया प्रयोग बताते हुए इसे ठीक तरह से लागू करने की बात कही। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायत स्तर पर दीनदयाल समितियां बनाई हैं, जो योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भोपाल में देश के पहले वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लोकार्पण का न्‍योता दिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भी दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख