क्या नवजोत सिंह सिद्धू पर शिकंजा कस सकती है केन्द्र सरकार?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (21:06 IST)
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले क्या कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोतसिंह सिद्धू पर केन्द्र सरकार शिकंजा कस सकती है? पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात के बाद इस तरह की खबरें राजनीतिक गलियारों में तैरने लगी हैं। 
 
चूंकि अभी कैप्टन सिंह पंजाब के मुख्‍यमंत्री भी नहीं हैं, ऐसे में उनका डोभाल से मिलना राजनीति के जानकारों को अचरज में जरूर डाल रहा है। इस मुलाकात के बाद कई सवाल भी सामने आ रहे हैं।  
ALSO READ: दिल्‍ली के बाद इस राज्‍य में भी लगा पटाखों पर प्रतिबंध, हिंदूवादी संगठनों ने दी चेतावनी
कैप्टन ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से भी राजधानी दिल्ली में करीब 50 मिनट तक मुलाकात की थी। हालांकि डोभाल से मुलाकात को लेकर कैप्टन ने स्पष्टीकरण भी दिया है कि पंजाब की सुरक्षा को लेकर उन्होंने एनएसए से बातचीत की थी। लेकिन, मुख्‍यमंत्री न रहते हुए भी डोभाल से यूं मिलना लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
इस बात को इससे भी बल मिलता है कि सिद्धू को लेकर कैप्टन के मन में काफी गुस्सा है। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वे सीमावर्ती राज्य पंजाब की सुरक्षा के लिहाज से सही व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा था कि सिद्धू पंजाब के लिए खतरा हैं। 
 
माना तो यह भी जा रहा है कि सिद्धू के खिलाफ कैप्टन किसी भी हद तक जा सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वे खुद को काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह वे सिद्धू को ही मानते हैं।
 
ऐसे में डोभाल से उनकी मुलाकात को सामान्य मुलाकात नहीं माना जा रहा है। चूंकि इस पूरे प्रकरण से पहले अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्‍यमंत्री थे और शायद उनके पास कोई ऐसा 'क्लू' हो, जिससे सिद्धू को उलझाया जा सकता हो। पाकिस्तान के जनरल कमर जावेद बाजवा  से गले मिलने की तो वे सार्वजनिक रूप से कई बार आलोचना कर चुके हैं।
 
हालांकि ये अटकलें हो सकती हैं, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि सिद्धू पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्टन सिंह की आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। ...और विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा कोई भी ऐसा मौका नहीं चूकेगी, जिससे कांग्रेस को हाशिए पर डाला जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख