J&K : सोपोर में आतंकी हमला, 1 पुलिसकर्मी शहीद, 1 नागरिक की भी मौत

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 4 मार्च 2020 (20:58 IST)
जम्मू। सोपोर में एक पुलिस चौकी पर आतंकियों के एक हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया तथा एक नागरिक की भी मौत हो गई। यह हमला बुधवार देर शाम हो हुआ। दूसरी ओर मध्य कश्मीर में दूनीवारा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ जारी है।
 
जानकारी के मुताबिक दो से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरे में ले रखा है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सोपोर के वरपोरा इलाके में वरपोरा पुलिस चौकी पर हमला किया तो मौके पर ही एसपीओ वजाहत अहमद शहीद हो गया। जबकि घायल हुए नागरिक उमर वागे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 
हमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए थे और हमलावरों की तलाश को तेज किया गया था, लेकिन समाचार भिजवाए जाने तक कोई भी हत्थे नहीं चढ़ा था।
 
इस बीच सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को बुधवार शाम मध्य कश्मीर के कुछ हिस्सों में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इन इनपुट्स के आधार पर दूनीवारा इलाके में आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों को भेजा गया था। राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ अन्य सुरक्षाबलों ने यहां एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया था।
 
इसके बाद इलाके में मौजूद दो से तीन आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की थी। 
आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही जवानों ने यहां जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें एक मकान में घेर लिया था।
 
हालांकि अब तक इलाके में किसी भी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है, वहीं एहतियात के तौर पर दूनीवारा के आसपास के इलाकों में सीआरपीएफ और सेना की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

अगला लेख