शिवपाल यादव से बोले CM योगी आदित्यनाथ, हो जाए 100 मीटर की दौड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (18:36 IST)
Yogi Adityanath targets SP: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजाकिया अंदाज में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ शिवपाल यादव से कहा कि एक बार नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की 100 मीटर की दौड़ हो जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लग रहा है कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं। योगी ने अपने विरोधियों पर चुन-चुनकर हमले किए। 
 
आप कब से देने लगे अंबेडकर को सम्मान : बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी कब से डॉ अंबेडकर को सम्मान देने लगे। उन्होंने कहा कि कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर था, किसने बदल दिया? गेस्ट हाउस कांड पर तो मैं चर्चा नहीं करना चाहता हूं। लेकिन, महिलाओं और महापुरुषों के प्रति आपका दृष्टिकोण क्या है, यह किसी से छिपा नहीं है। जिसको पूरी दुनिया ने देखा हो उसको कहीं से भी क्लीन चिट मिल जाए, उससे आप कभी भी छुटकारा नहीं पा सकते। योगी ने यहां तक कह दिया कि सपा के आचरण से सभ्य समाज हमेशा भयभीत रहा है।  ALSO READ: महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना
 
भाजपा की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि डॉ आंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थ का निर्माण भाजपा सरकार ने कराया।  लखनऊ में अंबेडकर के नाम पर एक सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण भी डबल इंजन की सरकार करा रही है। उन्होंने कहा कि  प्रयागराज में निषाद राज और भगवान राम की 46 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण भी हमारी सरकार ने ही कराया। हमने पिछले 8 सालों में यूपी की पहचान बढ़ाने के लिए ही काम किया है। ALSO READ: पाकिस्तान के सालाना Budget से दोगुना है योगी सरकार का बजट, जानिए यूपी के बजट की बड़ी बातें
 
सपा से पूछा सवाल : योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सपा के सदस्यों द्वारा किए गए व्यवहार की निंदा करते हुए पूछा कि क्या वह आचरण संवैधानिक था। आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके प्रति की गई टिप्पणियां और व्यवहार क्या संवैधानिक था? सत्र के पहले दिन राज्यपाल समाजवादी पार्टी के सदस्यों के विरोध के कारण अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर सकी थीं। ALSO READ: Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष पर यूं बरसे योगी आदित्यनाथ, समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आपका रवैया क्या है? राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान इस सदन में जो दृश्य था, उसे देखकर हम इसका सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। जो शोरगुल था, जिस तरह की टिप्पणियां की जा रही थीं, राज्यपाल के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा था, क्या वह संवैधानिक था? (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

पहले पहलगाम पर होनी चाहिए चर्चा, फिर ऑपरेशन सिंदूर पर : CM अब्दुल्ला

सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया था Pakistan, जयशंकर ने दिया ट्रंप को झटका, PM मोदी से नहीं हुई थी कोई बात

Vivo V60 5G India Price : वीवो के धांसू स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा, जानिए क्या हैं फीचर्स

TCS में छंटनी पर केंद्र सरकार अलर्ट, कंपनी से संपर्क में है IT मंत्रालय

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

अगला लेख