कांग्रेस हुई हमलावर, कहा- भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के बहाने ढूंढ रही है सरकार

Webdunia
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (16:58 IST)
नई दिल्ली/नूंह। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के लिए ‘बहाने’ ढूंढ रही है। वहीं, कांग्रेस नेता भी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ओमिक्रोन के जिस वैरिएंट की बात कर रही है, वह अगस्त से नवंबर के बीच सामने आया था। वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'महामानव' कहते हुए निशाना साधा है। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा सकता तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निलंबित करने पर विचार करें। कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है।
 
गांधी ने हरियाणा के नूंह जिले के घासेड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा कश्मीर जाएगी। अब वे एक नया तरीका लेकर आए हैं। उन्होंने मुझे पत्र लिखा कि कोविड फैल रहा है, यात्रा रोक दो। गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने राजस्थान के बाद बुधवार को नूंह से हरियाणा में प्रवेश किया था।
 
ये सब सरकार के बहाने हैं : उन्होंने कहा कि अब वे यात्रा रोकने का बहाना ढूंढ रहे हैं। मास्क लगाओ, यात्रा रोको, कोविड फैल रहा है, ये सब बहाने हैं। केंद्र और हरियाणा में सत्ता पर काबिज भाजपा पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि वह सच्चाई से डरती है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की शक्ति से, हिंदुस्तान की सच्चाई से, ये लोग डर गए हैं, ये सच्चाई है।
<

प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ है।

हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी ₹500 का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं।

आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं। क्या 'हर घर बेरोज़गारी और गरीबी' ही आपका 'विकास' है? pic.twitter.com/BDWcDBPj0O

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 22, 2022 >
गांधी ने कहा कि हम आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नफरत भरे भारत को नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 100 से अधिक दिनों से जारी है और इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित सभी धर्मों के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया है।
 
उन्होंने कहा कि इसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन किसी ने किसी से यह तक नहीं पूछा कि उनका धर्म क्या है, वे कौन सी भाषा बोलते हैं या कौन सी जगह से आए हैं। गांधी ने कहा कि इस यात्रा में 24 घंटे लोगों ने एक दूसरे का सम्मान किया और एक दूसरे को गले लगाया और प्यार फैलाया।
 
हम समझते हैं जनता का दर्द : वहीं, राहुल गांधी ने ट्‍वीट कर कहा- प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ है। हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी 500 रुपए का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं। आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं। क्या 'हर घर बेरोज़गारी और गरीबी' ही आपका 'विकास' है?
<

Now that Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra is going to enter Delhi, they're saying that Covid19 Omicron cases are increasing. The cases of the sub-variant detected were between Aug-Nov this year: Congress MP AR Chowdhury pic.twitter.com/A2VNBvTSZR

— ANI (@ANI) December 22, 2022 >
चौधरी ने साधा निशाना : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने जा रही है, तब वे कह रहे हैं कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। दरअसल, ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट के मामले में अगस्त से नवंबर के बीच सामने आए थे। 
<

कल शाम को महामानव और उनका पूरा मंत्री मण्डल दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल हुआ

गौर रहे, कोरोना शादी ब्याह में नहीं आ सकता - मास्क सिर्फ़ सदन में पहना जाएगा

वैसे वर वधू को शुभकामनाएँ pic.twitter.com/0qCgy8jZSH

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 22, 2022 >
शादी-ब्याह में नहीं आ सकता कोरोना : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि कल शाम को महामानव और उनका पूरा मंत्री मण्डल दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल हुआ। गौर रहे, कोरोना शादी ब्याह में नहीं आ सकता - मास्क सिर्फ़ सदन में पहना जाएगा। वैसे वर वधू को शुभकामनाएं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
  
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?