कांग्रेस का मोदी पर नए तरीके से निशाना, जारी किया 2008 का एक विज्ञापन

भाजपा ने मुंबई आतंकवादी हमले के बाद 28 नवंबर 2008 को जारी किया था एक विज्ञापन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (14:35 IST)
Congress targets Narendra Modi on Pahalgam terrorist attack: कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवाददाताओं से बातचीत कर राजनीतिक दिखावा किया था औेर भाजपा ने ‘आपत्तिजनक विज्ञापन’ दिया था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है और ऐसे संवेदनशील समय में जिम्मेदारी और एकजुटता के साथ खड़े रहना चाहिए।
 
साझा की विज्ञापन की तस्वीर : रमेश ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के समय एक अंग्रेजी दैनिक में भाजपा द्वारा दिए गए उस विज्ञापन की तस्वीर साझा की जिसमें तत्कालीन सरकार को ‘कमजोर’ बताते हुए भाजपा के लिए वोट की अपील की गई थी। उन्होंने कहा कि यह एकता और एकजुटता का समय है। यह वह समय है जब हमें सामूहिक संकल्प के साथ पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना है जिसे वह कभी न भूल पाए। ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार के हर फैसले के साथ संघ, मोहन भागवत की पीएम मोदी से मुलाकात
 
संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग : रमेश ने यह भी कहा कि 22 अप्रैल 2025 की रात को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी। यह बैठक दो दिन बाद हुई, लेकिन प्रधानमंत्री उसमें शामिल नहीं हुए। उनके अनुसार, 24 अप्रैल, 2025 को पारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का प्रस्ताव बिल्कुल स्पष्ट है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की है। लेकिन 28 नवम्बर 2008 को, मुंबई में भीषण आतंकी हमलों के महज दो दिन बाद भाजपा ने क्या किया था? ALSO READ: भारत पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा LOC कितने किलोमीटर की है, POK में कहां है बॉर्डर?
 
मोदी का दिखावटी कदम : उन्होंने दावा किया कि एक दिखावटी कदम उठाते हुए, उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री (नरेन्द्र मोदी) मुंबई गए और वहां मीडिया को संबोधित कर राजनीतिक दिखावा किया। उसी दिन भाजपा ने अखबारों में एक बेहद आपत्तिजनक विज्ञापन भी जारी किया। यह इतिहास है। रमेश ने कहा कि हम सभी को इस बेहद संवेदनशील समय में जिम्मेदारी और एकजुटता के साथ खड़े रहना चाहिए। देश इंतज़ार कर रहा है।
<

This is a time for unity and solidarity.

This is a time for demonstrating a collective resolve to teach Pakistan a lesson it will never forget.

On the night of April 22 2025 itself, the Indian National Congress had asked for an all-party meeting. The meeting was held two days… pic.twitter.com/Mz7JQjg0Ng

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 30, 2025 >
उन्होंने भाजपा पर उस वक्त हमला बोला है, जब कांग्रेस के कुछ नेताओं के विवादित बयानों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना साधते हुए विपक्षी दल के ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किए गए, ‘गायब’ वाले चित्र को लेकर सत्तारूढ़ दल हमलावर है। कांग्रेस ने इस पोस्ट को बाद में हटा दिया था। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

LOC पर राफेल की गड़गड़ाहट से रातभर सहमे रहे पाकिस्तानी जनरल, हमले के डर से नींद हराम

कनाडा में ट्रूडो की हार और मार्क कार्नी का उदय: भारत के लिए क्या मायने? Explainer

CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां आगे

पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार के हर फैसले के साथ संघ, मोहन भागवत की पीएम मोदी से मुलाकात

उत्तर कोरिया ने शक्तिशाली हथियारों से लैस अपने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का किया परीक्षण

अगला लेख