केरल में Coronavirus के 17000 से ज्यादा केस, कर्नाटक में 1350

Webdunia
शनिवार, 21 अगस्त 2021 (20:50 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 17 हजार 106 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38 लाख 3 हजार 903 हो गई, जबकि 83 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हजार 428 हो गई। दूसरी ओर कर्नाटक में 1350 नए मामले सामने आए हैं। 
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मलाप्पुरम में कोविड-19 के सर्वाधिक 2 हजार 558 नए मरीज सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 2,236 और त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,027 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 96 हजार 481 नमूनों की जांच होने के साथ संक्रमण की दर 17.73 प्रतिशत रही। केरल में अब तक 3 करोड़ 1 लाख 70 हजार 11 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।
 
केरल में कोविड-19 के 20,846 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 36,05,480 हो गई। राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,78,462 है।
 
कर्नाटक में 18 की मौत : कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1350 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,37,427 हो गई, जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 37,123 पर पहुंच गई।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 20,845 है। संक्रमण के नए मामलों में राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले में सर्वाधिक 320, जबकि राजधानी बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 260 नये मामले सामने आए।
कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,648 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28,79,433 हो गई। संक्रमण की दर 0.85 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत बनी हुई है।
 
‍सिक्किम में 87 नए मामले : वहीं, सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,244 हो गई, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 364 पर बनी रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
 
बुलेटिन के मुताबिक सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,730 है जबकि अब तक राज्य में 26,970 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में संक्रमण की दर 11 प्रतिशत पर बनी हुई है जबकि ठीक होने की दर 93.1 प्रतिशत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल की तरह वक्फ अधिनियम को खारिज करे केरल : मुस्लिम समूह

बिहार और यूपी के कई क्षेत्रों में बिजली का कहर, अलग-अलग घटनाओं में 32 लोगों की मौत

अगला लेख