Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के दाम, राजस्थान-पंजाब में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Webdunia
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (08:52 IST)
नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज शनिवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.49 डॉलर या 3.28% फीसदी गिरकर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। उधर ब्रेंट क्रूड 2.23 डॉलर या 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ 79.94 डॉलर पर आ गया है। देश में तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया है।
 
राजस्थान में पेट्रोल 71 पैसे गिरकर 108.17 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है, वहीं डीजल के दाम में यहां 64 पैसे की गिरावट हुई है और इसका भाव प्रति लीटर 93.44 रुपए हो गया है। पंजाब में भी पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 96.64 और 86.99 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
 
तेलंगाना में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं उत्तरप्रदेश में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 95.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे महंगा होकर 107.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 41 पैसे गिरकर 93.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
 
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 तथा चेन्नई में पेट्रोल 102.75 और डीजल 94.34 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 97 और डीजल 90.14, गाजियाबाद में 96.58 और डीजल 89.75, लखनऊ में पेट्रोल 96.56 और डीजल 89.75, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 और पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए भाव जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुनी हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में मरीजों से मिले

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

अगला लेख