Dharma Sangrah

Delhi Blast : सहारनपुर में डॉ. अदील अहमद के किराए के घर से मिला दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा बड़ा सुराग, क्या था सीक्रेट मिशन

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 13 नवंबर 2025 (19:58 IST)
जम्मू-कश्मीर के आतंकी डॉ. अदील अहमद की दिल्ली यात्रा अब जांच एजेंसियों के लिए नई पहेली बन गई है। सहारनपुर के मानकमऊ क्षेत्र स्थित उसके किराए के मकान के बाहर कूड़े के ढेर से श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का टिकट बरामद होने के बाद जांच ने नया मोड़ ले लिया है।

कूड़े के ढेर में मिला यह टिकट 31 अक्टूबर का है, जिससे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अदील दिल्ली में किसी गुप्त मिशन पर 10 दिन पहले आया था और संभवतः विस्फोट की साजिश में उसका अहम रोल हो सकता है।
 
 जम्मू-कश्मीर के आतंकी डॉ. अदील अहमद की गतिविधियों से जुड़ी जांच में एजेंसियों को एक और महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। सहारनपुर के मानकमऊ क्षेत्र स्थित उसके किराए के मकान के बाहर कूड़े के ढेर से श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का टिकट बरामद हुआ है। यह टिकट 31 अक्टूबर का है, जिससे संकेत मिलता है कि अदील विस्फोट की घटना से करीब 10 दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गया था।
ALSO READ: Delhi Blast : बड़े ग्रेनेड अटैक की साजिश नाकाम, पंजाब में ISIS के 10 गुर्गे गिरफ्तार
 सूत्रों के अनुसार, अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि अदील दिल्ली में किन से मिला, किन जगहों पर वहां उसने क्या गतिविधियां की, वहां उसका मकसद क्या था और वह सहारनपुर कब लौटा और उसके बाद किस-किस के संपर्क में आया था।
 
 7 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अदील को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसके कश्मीर स्थित घर से AK-47 राइफल बरामद की गई थी। गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद ही फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री  मिलने की घटना सामने आई थी। इसके बाद एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ गई थीं।
 
एजेंसियां अभी कुछ समझ भी नही पायीं थी, तभी 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट ने जांच को नए सिरे से झकझोर दिया। अब एजेंसियां यह जांच कर रही है कि क्या अदील की दिल्ली यात्रा लाल किला विस्फोट से जुड़ी साजिश का बड़ा हिस्सा थी या वह किसी बड़े मिशन को अंजाम देने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचा था।
ALSO READ: Delhi blast : उमर नबी लेना चाहता था बाबरी का बदला, 32 कारों से थी धमाके की साजिश, खाद सामग्री बताकर जुटाया विस्फोट का सामान
वर्तमान में मानकमऊ की अमन विहार कॉलोनी में स्थित अदील का किराए का मकान सील कर दिया गया है। आसपास की तलाशी के दौरान एक खाली प्लॉट से  अदील के नाम और यात्रा की तारीख वाला टिकट  मिला, जिसे अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
 
अदील की दिल्ली यात्रा का यह टिकट पूरे नेटवर्क को खंगालने में एक अहम सुराग साबित हो सकती है। टिकट यह समझने की भी कोशिश कर रहा हैं कि उसका नेटवर्क किन-किन जगहों तक फैले हुए थे और क्या इन कड़ियों का वास्तव में देश की राजधानी में हुई घटना से है। Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

Delhi blast : Air india की टोरंटो-दिल्ली विमान को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई लैंडिंग

Bihar election result 2025 : बिहार में मतगणना से पहले EC का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Delhi blast : उमर नबी लेना चाहता था बाबरी का बदला, 32 कारों से थी धमाके की साजिश, खाद सामग्री बताकर जुटाया विस्फोट का सामान

सत्य का संकल्प : भ्रामक सूचनाओं के बढ़ते जाल के विरुद्ध कॉप30 में नई पहल

Delhi Blast : बड़े ग्रेनेड अटैक की साजिश नाकाम, पंजाब में ISIS के 10 गुर्गे गिरफ्तार

अगला लेख