नारे लिखी टीशर्ट पहन संसद पहुंचे DMK सांसद, विपक्ष ने किया समर्थन, बोले- कोई ड्रेस कोड नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 मार्च 2025 (18:32 IST)
Case of slogan t-shirt : राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने बृहस्पतिवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसदों का समर्थन किया, जिन्होंने प्रस्तावित परिसीमन के खिलाफ नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर उच्च सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद के नियम सदस्यों के लिए कोई ड्रेस कोड निर्धारित नहीं करते हैं। द्रमुक सदस्य बृहस्पतिवार को संसद में जो टी-शर्ट पहन कर पहुंचे थे उन पर पर ‘फेयर डीलिमिटेशन (निष्पक्ष परिसीमन)’ और ‘तमिलनाडु विल फाइट, तमिलनाडु विल विन (तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा)’ के नारे लिखे थे। कुछ सदस्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के त्रि-भाषा फार्मूले के खिलाफ लोकसभा में द्रमुक के विरोध पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी पर नारों के साथ एक पट्टा पहन रखा था।
 
कुछ सदस्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के त्रि-भाषा फार्मूले के खिलाफ लोकसभा में द्रमुक के विरोध पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी पर नारों के साथ एक पट्टा पहन रखा था। उस पर ‘अनसिविलाइज्ड (असभ्य)’ शब्द लिखा था। इसके पहले दो अक्षरों ‘यू’ और ‘एन’ को लाल रंग क्रास से काटा गया था।
ALSO READ: परिसीमन विरोधी नारे लिखी टी शर्ट पहनकर संसद पहुंचे DMK सांसद, भारी हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
उच्च सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के तुरंत बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही स्थगित कर दी और सदन के नेताओं को बैठक के लिए अपने कक्ष में बुलाया। बैठक में अपने प्रतिनिधियों को भेजने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के सूत्रों के मुताबिक सभापति ने द्रमुक सदस्यों से अपनी नारे लिखे टी-शर्ट की जगह सामान्य पोशाक पहनकर सदन में आने पर जोर दिया।
 
हालांकि द्रमुक सदस्यों ने कहा कि सरकार परिसीमन के मुद्दे पर सरकार स्पष्टता करने में विफल रही है, जिससे दक्षिणी राज्यों का प्रतिनिधित्व कम हो सकता है। उन्होंने टी-शर्ट की जगह अन्य परिधान पहनकर सदन में आने से इनकार कर दिया और कहा कि अगर सभापति को लगता है तो वे उन्हें निलंबित कर सकते हैं। एक अन्य विपक्षी नेता ने कहा कि धनखड़ ने 1985 की एक मिसाल का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन सभापति आर वेंकटरमण ने सांसदों को बैज पहनने से रोक दिया था।
ALSO READ: Pratibimb module की मदद से 6046 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सरकार ने दी संसद में जानकारी
विपक्षी सदस्यों ने हालांकि सभापति पर पलटवार किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी अपनी पार्टी का चिह्न पहनकर सदन में आते हैं। एक विपक्षी सांसद ने कहा कि भाजपा नेता ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगाते हैं, जिस पर आसन ने कभी आपत्ति नहीं की। उन्होंने सवाल किया कि क्या अन्य सांसद भी अपने धर्म से संबंधित नारे लगा सकते हैं।
 
एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर उप सभापति हरिवंश ने कोई कारण बताए बिना बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। पंद्रह मिनट बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर उन्होंने बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस बार भी उन्होंने कोई कारण नहीं बताया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

1 अप्रैल से महंगाई का झटका, Kia और Hyundai की कारों के दामों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कंपनियां आखिर क्यों कर रही हैं बढ़ोतरी

विदेशों में मौत की सजा पाए भारतीयों की संख्या 49, शहजादी को फरवरी में हुई थी फांसी

राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, संभल की अदालत ने जारी किया नोटिस

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

एमएफ हुसैन की पेंटिंग 118 करोड़ में हुई नीलाम, सबसे महंगी कृति का बना नया रिकॉर्ड

अगला लेख