भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं ट्रंप और मेलानिया, 'हाउडी मोदी' की तरह होगा आयोजन

Webdunia
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (15:37 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने कहा है कि वह और उनके पति एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के अंत में होने वाले भारत दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उल्‍लेखनीय है कि यह समारोह अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' के समान होगा।

सुश्री मेलानिया ने भारत दौरे पर आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, आमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। इस महीने के अंत में अहमदाबाद और नई दिल्ली की यात्रा को लकर उत्साहित हूं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैं इस दौरे और अमेरिका एवं भारत के बीच करीबी संबंधों का जश्न बनाने के लिए उत्साहित हैं। ट्रंप और सुश्री मेलानिया 24 फरवरी को भारत के अपने पहले दौरे पर आएंगे। ट्रंप 24 फरवरी को एक बड़े स्टेडियम में मोदी के साथ 'केम छो ट्रंप' नाम की एक विशाल सभा में भाग लेंगे। यह समारोह पिछले वर्ष सितंबर में अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' के समान होगा।

'केम छो ट्रंप' का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप विश्व के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

इससे पहले मंगलवार सुबह मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें इस बात से बहुत प्रसन्नता हुई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 एवं 25 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैं। भारत अपने इन खास मेहमानों का यादगार स्वागत करेगा। यह यात्रा बहुत खास है और इससे भारत एवं अमेरिका के मैत्री संबंधों को दीर्घकालिक मजबूती मिलेगी।

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया