14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, बालाघाट के जंगल में हुई मुठभेड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (01:03 IST)
Female Naxalite with a reward of Rs 14 lakh arrested : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के जंगल में मुठभेड़ के बाद 14 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी ने तलाशी अभियान चलाया और महिला को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य नक्सली मौके से फरार हो गया। नक्सलियों के एक समूह ने उसे हिरासत से छुड़ाने के लिए टीम पर 30 से 40 चक्र गोलियां चलाई।
 
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस के विशेष ‘हॉक फोर्स’ के एक विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने बृहस्पतिवार को पारसटोला चिचरंगपुर वन क्षेत्र में साजंती (32) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली साजंती खटिया मोची क्षेत्र समिति की सदस्य है और 2011 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुई थी।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 154 नक्सली मारे गए
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी ने तलाशी अभियान चलाया और महिला को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य नक्सली मौके से फरार हो गया। जब एसओजी साजंती को लेकर लौट रही थी, तो नक्सलियों के एक समूह ने उसे हिरासत से छुड़ाने के लिए टीम पर 30 से 40 चक्र गोलियां चलाई, लेकिन पुलिस द्वारा जवाबी गोलीबारी के बाद वे भाग गए। उन्होंने बताया कि हॉक फोर्स एवं सीआरपीएफ की कोबरा टीमों ने घटनास्थल से भागे समूह को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
 
साजंती मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय थी और इन तीनों क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं में शामिल थी। अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में उसके नाम पर छह मामले दर्ज हैं और उस पर 14 लाख रुपए का इनाम है, जिसमें मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपए, छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपए और महाराष्ट्र में छह लाख रुपए का इनाम शामिल है।
 
नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण, 3 नक्सली गिरफ्तार : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पांच लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि बीजापुर में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। 
 
एक अधिकारी ने बताया कि नक्सली दोसेल सलाम उर्फ ​​सोनवा और उसकी पत्नी आरती ने बृहस्पतिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारी ने कहा, सलाम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) कुतुल एरिया कमेटी का साजो-समान की आपूर्ति करने वाले दल का कमांडर था, जबकि आरती कोडिलियार जनताना सरकार स्कूल शाखा का हिस्सा थी।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बीजापुर में बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारकेगुड़ा और पेगडापल्ली के जंगलों से शुक्रवार को नकस्ली कुदामी सोमलू, लिंगू सेमला उर्फ ​​लिंगा और सोमलू कड़ती को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से कथित तौर पर विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 3 महिला नक्सली ढेर
उन्होंने कहा, सोमलू उग्रवादी संगठन का सदस्य था, लिंगा संगठन का सेक्शन कमांडर था और कड़ती क्रांतिकारी पार्टी समिति का अध्यक्ष था। जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168वीं बटालियन और इसकी 210वीं कोबरा बटालियन ने नक्सलियों के पास से 'डेटोनेटिंग कॉर्ड', गन पाउडर, विस्फोटक और अन्य सामग्री जब्त की है।
(इनपुट भाषा) Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

अगला लेख