दिल्ली AIIMS में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला गया

Webdunia
सोमवार, 28 जून 2021 (09:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आपातकालीन विभाग के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) से सटे एक कमरे में सोमवार सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
 
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आपातकालीन विभाग के ओटी में आग लगने की सूचना तड़के 5 बजकर 4 मिनट पर मिली और दमकल की 7 गाड़ियों को एम्स भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया। आग ओटी से सटे भंडार कक्ष में लगी। पुलिस के अनुसार हौज खास पुलिस थाने को आग लगने के बारे में सुबह करीब 5.15 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष से फोन पर जानकारी मिली और एम्स पहुंचने पर घटनास्थल से चिंगारियां और धुआं उठता देखा गया।

ALSO READ: AIIMS डायरेक्टर की चेतावनी- अगले 6 से 8 हफ्तों के बीच आ सकती है Corona की तीसरी लहर!
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि वहां मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
 
दमकल अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में भी मामूली रूप से आग लग गई। गर्ग ने बताया कि अस्पताल में जलपान इलाके के निकट आग लगने के बारे में सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर सूचना मिली। घटनास्थल पर दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग एक भूमिगत केबल में लगी। इसे जल्द ही काबू कर लिया गया और इस दौरान हताहत नहीं हुआ। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख