मुंबई में भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, रनवे पर लाइट से टकराया विमान

Webdunia
मंगलवार, 11 जून 2019 (07:31 IST)
मुंबई। अरब सागर में बने कम दबाव के बाद मुंबई में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश के चलते थाई एयरवेज का एक विमान रनवे पर साइट लाइट से टकरा गया। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। इसके घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों को रोक दिया गया। 
 
तेज बारिश और एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के कारण न केवल विदेश से आने वाली फ्लाइटें प्रभावित हो रही हैं, बल्कि घरेलू उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है। यूनाइटेड एयरलाइंस नेटवर्क की तरफ से मुंबई लैंड होने वाली फ्लाइट्स को हैदराबाद, अहमदाबाद और दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है। हालात सामान्य होने के बाद उड़ानें फिर से शुरू की जाएंगी।
 
कई इलाकों में भरा पानी, रेल यातायात भी प्रभावित : तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है और रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोकल ट्रेनों की चाल काफी सुस्त हो गई है। कई महत्वपूर्ण मार्गों पर पानी भराव के कारण ट्रेनों को रोक दिया गया है। सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें 20 मिनट तक लेट हुई, जबकि हार्बर लाइन पर भी ट्रेने लेट हुईं। वहीं बाहर से आने वाली ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से मुंबई पहुंच रही हैं।
 
मुंबई पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका है। इस चेतावनी के बाद मुंबई पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की। प्रशासन और तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की सलाह भी दी गई है। 

अरब सागर में उठेगा भयंकर तूफान : मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर में बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र के 13 जून तक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदलने का पूर्वानुमान जारी करते हुए केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक के तटीय इलाकों तथा सौराष्ट्र एवं कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है तथा मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी पोर्ट ब्लेयर से गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल का एक ओर वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

अगला लेख