हेमंत सोरेन ने BJP पर साधा निशाना, बोले- हम जानते हैं काम कैसे करना है...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (22:47 IST)
Hemant Soren targeted BJP : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शुक्रवार को दावा किया कि विपक्ष उनके खिलाफ साजिश कर सकता है और उन्हें 5 महीने जेल में बिताने के लिए मजबूर कर सकता है, लेकिन वह जानते हैं कि कैसे वापसी करनी है और राज्य के लिए काम करना है।
 
हम झारखंडी आदिवासी षड्यंत्र में फंस जाते हैं : धनशोधन के एक मामले में जमानत पर बाहर आए सोरेन यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 1,500 स्नातकोत्तर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। सोरेन ने कहा, हमारा विपक्ष जिस तरह से षड्यंत्र रचता है, हम झारखंडी आदिवासी कभी-कभी उसमें फंस जाते हैं, जिसका नतीजा यह हुआ कि मुझे पांच महीने तक जेल में रहना पड़ा।
ALSO READ: Hemant Soren : झारखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक सफर
उन्होंने कहा कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’। उन्होंने कहा, वे कितनी साजिश रचेंगे? हमें इससे डर नहीं लगता। हमें अपना काम कराना आता है और उनसे लड़ना आता है। सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 31 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
ALSO READ: झारखंड में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में साबित किया बहुमत
लगभग पांच महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी और चार जुलाई को वह फिर से मुख्यमंत्री बन गए थे। झारखंड उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत देते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया वह अपराध के लिए दोषी नहीं हैं और इस बात की कोई संभावना नहीं है कि जमानत पर रहते हुए वह किसी अपराध को अंजाम देंगे।
 
वे साजिश रचते रहेंगे : सोरेन ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, अदालत की टिप्पणी के बाद वे (विपक्षी लोग) परेशान हैं। उनका स्वभाव ही ऐसा है कि वे साजिश रचते रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद कोविड-19 एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया।
 
उन्होंने कहा, हमने इस चुनौती का कुशलतापूर्वक सामना किया। दो साल के भीतर ही हालात सामान्य होने लगे। लेकिन फिर हमारे विपक्ष ने विभिन्न एजेंसियों का इस्तेमाल करके विभिन्न तरीकों से हमें अपना काम करने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचने शुरू कर दिए। भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोरेन ने दावा किया कि देश में बेरोजगारी दर ऊंची है।
 
60 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां प्रदान की : उन्होंने कहा, हवाई अड्डे, रेल और बंदरगाह बेचे जा रहे हैं। कोविड महामारी के दौरान बंद हुए लघु उद्योग केंद्र की नीतियों के कारण अभी तक नहीं खुल पाए हैं। सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार रोजगार सृजन के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि विभिन्न संगठित और असंगठित क्षेत्रों में 60 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

तेज प्रताप और उनकी प्रेमिका को लेकर जीतनराम मांझी ने कसा तंज, बोले- किसने दिया किसी की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार

केरल में एक जगह का नाम पाकिस्तान मुक्कू, सरकार से बदलने का अनुरोध

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

Weather Update : महाराष्ट्र में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में रेड अलर्ट

अगला लेख