हिंसा के बीच बहन के निकाह के लिए हिन्दू भाइयों ने बनाया सुरक्षा कवच...

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (12:20 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां प्रदर्शनकारियों के बीच में कुछ उपद्रवी कानपुर की सड़कों पर हिंसा कर रहे थे, वहीं शहर के बाबू पुरवा में एक बेटी का निकाह होना था। स्थिति कुछ ऐसी बनी कि दूल्हा पक्ष ने बारात लेकर आने से इंकार कर दिया।
 
दरअसल, इसकी मुख्य वजह कानपुर में भड़की हिंसा थी, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ सबकी जुबां पर सिर्फ एक ही बात थी कि यह है असली कानपुर और यही है इस शहर की पहचान। हिंसा के दौरान कानपुर की बेटी का निकाह कराने के लिए दूसरे धर्म के लोग सड़कों पर निकल आए और बारातियों को यकीन दिलाया कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब हमारी है।
 
बारात पहुंचने पर सभी ने एक सुरक्षा के घेरे में बारातियों को रखते हुए कानपुर की बेटी का निकाह अच्छे ढंग से संपन्न कराया। यह देख मौके पर मौजूद कुछ लोगों की आंखें भर आईं। सभी कहने लगे कि यह है कानपुर की असली पहचान।
 
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर में बाकरगंज निवासी खान परिवार की बेटी जीनत की शादी की तैयारियां हो रही थीं, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कानपुर भी 20 दिसंबर को हिंसा की आग में जल उठा। जीनत के परिजनों के साथ ही ससुराल के लोग भी परेशान हो गए। हिंसा के डर से जीनत के ससुराल वालों ने बारात लेकर आने से मना कर दिया।
 
इसको लेकर जीनत के परिजन बेहद दुखी हो गए, लेकिन इसी बीच पड़ोसी विमल के साथ करीब चार दर्जन लोग जीनत के पिता के साथ दूल्हा पक्ष के लोगों को निकाह के लिए राजी करने में जुट गए। जीनत के हिंदू भाइयों ने कहा कि बहन की शादी के लिए अगर भाइयों को कुछ भी करना पड़ा तो वे करेंगे। आप बारात लेकर आइए, सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हम ले रहे हैं। 
 
कड़ी मशक्कत के बाद जीनत की बारात उसके घर के दरवाजे पर पहुंची, लेकिन सबसे खास बात यह थी कि हिन्दू भाई अपनी बहन जीनत की शादी को पूरा कराने के लिए सुरक्षा कवच बनकर खड़े थे। जीनत का निकाह पूरा हुआ और सुरक्षा के घेरे के बीच में ही सारे बारातियों को सुरक्षित कानपुर से वापस प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया गया।
 
बारात की विदाई के समय जीनत की आंखों आंसू आ गए और उसने सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा की चैन बनाए भाइयों ने कहा तुम हम सबकी बहन हो। आंख में आंसू अच्छे नहीं लगते। खुशी-खुशी जाओ और खुशी-खुशी रहना। प्रतापगढ़ से आए बारातियों ने भी कहा यह है हिंदुस्तान की असली पहचान और यह है असली कानपुर।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली का AQI गंभीर, हवा में सांस लेना मुश्किल, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू

ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, एशिया में भी लाएंगे शांति

LIVE: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार

बिरसा मुंडा की जयंती के सहारे आदिवासी वोटर्स की गोलबंदी में जुटी भाजपा?

Petrol Diesel Prices: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलीं, जानें ताजा भाव

अगला लेख