Salary of MP in India: भारत में सांसद को कितना मिलता है वेतन?

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2023 (15:27 IST)
हमारे माननीय यानी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को क्या वेतन मिलता है और मिलता भी है तो कितना? दरअसल, सांसदों को नियमित मासिक वेतन के अलावा अन्य भत्ते एवं सुविधाएं भी मिलती हैं। उन्हें संसदीय क्षेत्र के नाम से भी भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें ऑफिस और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। 
 
लोकसभा की वेबसाइट के मुताबिक एक सांसद को एक लाख रुपए (100000 Rs) प्रतिमाह का वेतन दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के नाम से 70 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। ऑफिस खर्च के लिए उन्हें प्रतिमाह 60 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। सांसदों को 2000 रुपए दैनिक भत्ता भी प्रदान किया जाता है। 
 
इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को रेल यात्रा, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए सुविधाएं प्रदान की गई हैं। कोई सांसद रेल में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी या एक्जीक्यूटिव श्रेणी में निशुल्क यात्रा कर सकता है। इसके उसे पास प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही सदस्य के साथ एक अन्य व्यक्ति वातानुकूलित 2 टियर में निशुल्क यात्रा कर सकता है। 
 
इसके साथ ही सदस्य को अपने पूरे कार्यकाल के लिए किराया मुफ्त आवास (फ्लैट, होस्टल आदि) कर हकदार होगा। स्थायी आवास न मिलने तक उसकी अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था की जाती है। इस दौरान उसे अतिथिगृह अथवा होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाती है। जहां उसके खाने और रहने का खर्च सरकार वहन करती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कांग्रेस की सोच अर्बन नक्सल वाली, सत्ता में आई तो लोगों का गोल्ड जब्त कर मुसलमानों को बांट देगी, बांसवाड़ा में बोले PM मोदी

Virat Kohli के अंपायर से भीड़ने के बाद, कप्तान Faf ने बताया क्या था पूरा मामला

शशि थरूर पर आई मुसीबत, साइबर पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए क्या लगा है आरोप

इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली में भिड़े कार्यकर्ता, चली कुर्सियां

कोई भी CAA लागू होने से नहीं रोक सकता, ममता के गढ़ में गरजे राजनाथ

रिहायशी इलाक़ों में विस्फोटक हथियारों के इस्तेमाल से हज़ारों बच्चे हताहत

बाबा रामदेव ने कहा, गलतियों के लिए बिना शर्त माफी मांगी, नहीं पिघला सुप्रीम कोर्ट

साल 2023 में पूरे यूरोप में हीट वेव से मौतों के ग्राफ में इजाफा

मंदसौर में कार से मिली 1.03 करोड़ की नकदी, 4 KG चांदी के आभूषण जब्त

हनुमान जयंती पर पीएम मोदी बोले, कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह

अगला लेख