GDP में गिरावट अर्थव्यवस्था के लिए झटका, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर उठे सवाल

Webdunia
शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (18:19 IST)
एक तरफ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन तक ले जाने का दावा कर रही है, वहीं जीडीपी में हुई गिरावट ने इस दावे पर ही सवाल उठा दिए हैं। इस साल पहली तिमाही में विकास दर (जीडीपी) 5.8 से घटकर 5 पर आ गई है। सात साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है।
 
भारत की अर्थव्यवस्था के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) जीडीपी 5.8 से घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई है। पिछले साल इसी अवधि में जीडीपी 8.2 फीसदी थी।  
 
ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी बोले, भारत को 2024 तक 5 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

कृषि क्षेत्र में संकट : ऐसा माना जा रहा है कि जीडीपी गिरने से कृषि क्षेत्र में भी संकट खड़ा हो सकता है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक कृषि विकास दर 5.8 से घटकर 2 प्रतिशत पर आ गई है। ऐसे में मोदी सरकार के उन दावों की भी हवा निकलती दिख रही है, जिसमें कहा जा रहा था कि किसानों की आय 2021-22 तक दोगुना करने का काम किया जाएगा। 
 
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में तो हालात और भी बुरे हैं। इस क्षेत्र की विकास दर 12.1 प्रतिशत से घटकर मात्र 0.6 फीसदी पर आ गई है। ऐसे में कह सकते हैं कि इस क्षेत्र में परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
 
ALSO READ: 2025 तक जापान को पछाड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत

हालांकि, खनन क्षेत्र की विकास दर 0.4 प्रतिशत से बढ़कर 2.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बिजली, गैस, जलापूर्ति और यूटिलिटी सेवाओं की विकास दर 8.6 प्रतिशत और लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाओं की विकास दर 8.5 प्रतिशत दर्ज की गई।

व्यापार, होटल, परिवहन, संचार एवं प्रसारण से जुड़ी सेवाओं की विकास दर 7.1 प्रतिशत दर्ज की गई। वित्तीय, रियल इस्टेट एवं पेशेवर सेवाओं की विकास दर 5.9 फीसदी और निर्माण क्षेत्र की विकास दर 5.7 प्रतिशत रही।
 
रोजगार पर पड़ेगा असर : जानकारों की मानें तो ताजा आर्थिक स्थिति का असर शेयर बाजार पर पड़ सकता है। लंबे समय तक शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। रोजगार के क्षेत्र में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। ऑटो मोबाइल सेक्टर में तो इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। इस क्षेत्र में लाखों लोगों की नौकरियां दांव पर लग गई हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मेरे पिता की खाल क्‍यों खींची, उन्‍हें टुकड़ों में क्‍यों काटा?

WhatsApp का नया फीचर, अब नहीं हो सकेगा आपकी फोटो का गलत इस्तेमाल

शर्मनाक! रेप पीड़िता नाबालिग ने अस्पताल की बेंच पर दिया बच्चे को जन्म

Cyber fraud: हाईकोर्ट का जज बता साइबर जालसाज ने की जिला न्यायाधीश से 50 हजार की ठगी

Pune Porsche Accident : आरोपी के दादा को 3 दिन की पुलिस हिरासत, ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप

अगला लेख