Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफगान नागरिकों के लिए भारत ने बदले वीजा नियम, मिलेगा ई-इमरजेंसी वीजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें india
, मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (10:22 IST)
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत आने की इच्छा रखने वाले अफगान नागरिकों की अर्जियों पर जल्द फैसलों के लिए वीजा की नई श्रेणी की मंगलवार को घोषणा की। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के दो दिन बाद यह घोषणा की गई है।
 
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'गृह मंत्रालय अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है। भारत में प्रवेश के लिए वीजा अर्जियों पर जल्द फैसला लेने के लिए ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ की नई श्रेणी बनाई गई है।'
 
हजारों अफगान नागरिक सोमवार को काबुल के मुख्य हवाईअड्डे पर उमड़ पड़े और उनमें से कुछ तालिबान से बचकर भागने के लिए इतने परेशान थे कि वे सेना के एक विमान पर चढ़ गए और जब उसने उड़ान भरी तो नीचे गिरने के कारण उनकी मौत हो गई।
 
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अराजकता की स्थिति में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी विधानमंडल का सत्र आज से, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष...