Indian Army ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियां उड़ाईं

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (20:17 IST)
जम्मू। एलओसी पर मुंह की खाने के बाद अब पाक सेना ने जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर हीरानगर सेक्टर में मोर्चा खोला है। हीरानगर सेक्टर में शनिवार तड़के पाकिस्तानी रेजरों ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। इस गोलाबारी में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसमें किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। भारतीय सीमा पर तैनात जवानों ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

 
यह गोलाबारी सुबह 4 बजे शुरू हुई। पाकिस्तानी रेजरों ने एक साथ हीरानगर सेक्टर के शानटांडा, चकचंगा, गुज्जरचक्क गांवों पर गोलाबारी शुरू कर दी। रेंजरों द्वारा दागे गए मोर्टार लोगों के घरों की छतों व खेतों में आकर गिरे। गोलाबारी की आवाज सुनते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए बंकरों में चले गए। भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों पर गोलाबारी की।

बताया जा रहा है कि कई चौकियों को नुकसान भी पहुंचा है। दोनों ओर से यह गोलाबारी सुबह करीब 6 बजे तक जारी रही, जबकि उसके बाद दोनों ओर सन्नाटा छा गया। फिलहाल गोलाबारी बंद है। बीएसएफ के जवान गांवों का दौरा कर लोगों को पहुंचे नुकसान व खेतों में गिरे मोर्टार का निरीक्षण कर रहे हैं। यही नहीं लोगों को सतर्क रहने को भी कहा जा रहा है।

एक दिन पहले भी पाकिस्तान की फायरिंग से पुंछ सेक्टर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। एलओसी पर भारतीय सेना ने मुस्तैदी से पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया। इससे पहले पाकिस्तान पुलवामा की बरसी पर भी कायराना हरकत से बाज नहीं आया। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान ने शाहपुर, केरनी सेक्टर में भी फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब दिया था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी की चुप्पी से कांग्रेस नाराज, पूछा सवाल

प्रधानमंत्री ने लिया माता करणी का आशीर्वाद जहां बांटा जाता है चूहों का भोग लगा प्रसाद, जानिए मंदिर का रोचक इतिहास

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से खाक हुआ पूरा गांव, 200 घर जलकर राख

करणी माता मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है सरहदी जिले में बना यह मंदिर?

अगला लेख