Indian Army ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियां उड़ाईं

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (20:17 IST)
जम्मू। एलओसी पर मुंह की खाने के बाद अब पाक सेना ने जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर हीरानगर सेक्टर में मोर्चा खोला है। हीरानगर सेक्टर में शनिवार तड़के पाकिस्तानी रेजरों ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। इस गोलाबारी में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसमें किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। भारतीय सीमा पर तैनात जवानों ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

 
यह गोलाबारी सुबह 4 बजे शुरू हुई। पाकिस्तानी रेजरों ने एक साथ हीरानगर सेक्टर के शानटांडा, चकचंगा, गुज्जरचक्क गांवों पर गोलाबारी शुरू कर दी। रेंजरों द्वारा दागे गए मोर्टार लोगों के घरों की छतों व खेतों में आकर गिरे। गोलाबारी की आवाज सुनते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए बंकरों में चले गए। भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों पर गोलाबारी की।

बताया जा रहा है कि कई चौकियों को नुकसान भी पहुंचा है। दोनों ओर से यह गोलाबारी सुबह करीब 6 बजे तक जारी रही, जबकि उसके बाद दोनों ओर सन्नाटा छा गया। फिलहाल गोलाबारी बंद है। बीएसएफ के जवान गांवों का दौरा कर लोगों को पहुंचे नुकसान व खेतों में गिरे मोर्टार का निरीक्षण कर रहे हैं। यही नहीं लोगों को सतर्क रहने को भी कहा जा रहा है।

एक दिन पहले भी पाकिस्तान की फायरिंग से पुंछ सेक्टर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। एलओसी पर भारतीय सेना ने मुस्तैदी से पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया। इससे पहले पाकिस्तान पुलवामा की बरसी पर भी कायराना हरकत से बाज नहीं आया। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान ने शाहपुर, केरनी सेक्टर में भी फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब दिया था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख