पेप्सीको की 12 साल से सीईओ रहीं इंदिरा नूई 3 अक्टूबर को देंगी इस्तीफा, रैमान होंगे कंपनी के अगले सीईओ

Webdunia
सोमवार, 6 अगस्त 2018 (18:58 IST)
नई दिल्ली। शीतल पेय और खाद्य क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पेप्सीको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूई अक्टूबर से पद छोड़ देंगी। उनके स्थान पर स्पेन के रैमान लगुआर्ता यह जिम्मेदारी संभालेंगे। 12 साल से पेप्सीको की सीईओ रहीं इंद्रा नूई ने आज अचानक खुद एक बयान जारी करके अपने इस्तीफे का ऐलान किया। नुई भले ही सीईओ पद छोड़ रहीं हैं लेकिन वे 2019 तक कंपनी की चेयरपर्सन पद पर बनीं रहेंगी। वे कंपनी की पहली महिला सीईओ बनीं थी। 

रैमान पिछले साल पेप्सीको के अध्यक्ष बने थे : नूई कार्यकाल में पेप्सीको में कई बड़े बदलाव किए गए। 62 वर्षीय सुश्री नूई ने कहा है कि इस वर्ष 3 अक्टूबर को वह कंपनी के सीईओ पद का छोड़ देंगी। नूई का स्थान लेने वाले रैमान लगुआर्ता को कंपनी ने पिछले साल ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी।
 
नूई को अपने कार्यकाल पर गर्व है : बयान में सीईओ ने पेप्सीको की अगुवाई को अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताते हुए कहा कि 12 साल तक कंपनी, शेयरधारकों और सभी संबंधित पक्षों के हितों के लिए काम करने पर उन्हें गर्व है। भारतीय मूल की नूई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी विश्व की इतनी बड़ी कंपनी की सीईओ बनूंगी।
 
चेन्नई में हुआ जन्म, दादा जज रहे : नूई का जन्म 18 अक्टूबर 1955 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ। नूई के पिता स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में काम करते थे जबकि उनके दादा जिला जज थे। इंदिरा ने आईआईएम-कलकत्ता से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की थी। 2001 में इंदिरा ने पेप्सिको कंपनी बतौर सीएफओ काम करना शुरु किया था। इंदिरा नूई के ही टॉप मैनेजमेंट का नतीजा है कि उन्होंने शीतल पेय पेप्सीको का बिजनेस 2.7 बिलियन डॉलर से 6.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

अगला लेख