मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर BJP सांसद Kangana का पलटवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (17:55 IST)
Kangana Ranaut News : अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है। आप उनसे पूछ सकते है कि रेप कैसे होता है? उनके बयान पर कंगना ने पलटवार किया है।

उन्होंने अकाली दल नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा।  उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकियां भी आ रही हैं कि कंगना को पता है कि रेप क्या होता है। इस तरह से मेरी आवाज को नहीं दबा पाएंगे।  
 
क्या कहा था कंगना ने : कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं। उन्होंने षड्यंत्र’ में चीन और अमेरिका के शामिल होने का आरोप लगाया।
ALSO READ: रेप पर सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं...
बीजेपी ने बयान से किया था किनारा : भाजपा ने भी कंगना के बयान से दूरी बना ली थी। पार्टी ने मंडी की सांसद को हिदायत भी दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। इसके बाद कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी से कहा था कि यदि वह वास्तव में रनौत के विचारों से असहमत है तो उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए। 
 

सम्बंधित जानकारी

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख