उत्तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बारे में 10 खास बातें...

Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (12:20 IST)
देहरादून। सभी अनुमानों और अटकलों को झुठलाते हुए भाजपा के सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री होंगे। वे त्रिवेन्द्र सिंह रावत का स्थान लेंगे। इससे पहले अजय भट्‍ट, धन सिंह रावत, अनिल बलूनी एवं कुछ अन्य नेताओं का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आया था। इस दौड़ में ‍तीरथ सिंह रावत का नाम कहीं भी नहीं था, लेकिन ऐन मौके पर पार्टी ने सबको चौंकाते हुए तीरथ सिंह का नाम आगे कर दिया। 
 
बताया जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाले चुनावों और रावत की संगठन क्षमता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे संघ और भाजपा के बीच समन्वय में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही रावत के सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तराखंड में चल रहे हरिद्वार कुंभ की होगी। आइए जानते हैं कौन हैं तीरथ सिंह रावत और उनसे जुड़ी 10 खास बातें....

ALSO READ: बड़ी खबर, तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
1. तीरथ सिंह रावत वर्ष उत्तराखंड के पहले शिक्षामंत्री रह चुके हैं। 
2. वर्तमान में रावत पौड़ी गढ़वाल से भाजपा के सांसद हैं। 2019 में उन्होंने कांग्रेस के मनीष खंडूड़ी को बड़े अंतर से चुनाव में पटखनी दी थी। 
3. रावत 9 फरवरी, 2013 से 31 दिसंबर, 2015 उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष भी रहे। 
4. तीरथ सिंह रावत जब उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष थे, तब भाजपा ने सभी 5 सीटों पर विजय हासिल की थी। 
5. 2007 में रावत को उत्तराखंड राज्य का पार्टी महामंत्री बनाया गया। 
6. वर्ष 2012 में चौबटाखाल विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए।
7. रावत 1983 से 1988 तक आरएसएस के प्रचारक भी रहे। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (उत्तराखंड) के संगठन मंत्री भी रहे। 
8. उत्तराखंड राज्य बनने से पूर्व 1997 में रावत उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद के सदस्य भी रहे। 
9. तीरथसिंह रावत उत्तराखंड के नौवें मुख्‍यमंत्री होंगे। इनमें 3 बार कांग्रेस के हरीश रावत मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं, जबकि 2 बार भाजपा नेता भुवनचंद्र खंडूड़ी मुख्‍यमंत्री रहे हैं। कांग्रेस के नारायणदत्त तिवारी एकमात्र ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने मुख्‍यमंत्री के रूप में 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा किया। 
10. ऐसा माना जा रहा है कि तीरथ सिंह निवर्तमान मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की ही पसंद हैं। दोनों लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक में साथ-साथ काम कर चुके हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख