कुमारस्वामी का आरोप, भाजपा ने दिया 100 करोड़ का ऑफर, हमारे 10 तोड़े तो हम 20 तोड़ देंगे

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (14:17 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक की सत्ता के लिए जारी जोड़तोड़ के बीच जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि उनके विधायकों को 100 करोड़ रुपए देने की पेशकश भाजपा द्वारा की गई थी। 
 
कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने का दावा करने वाले कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा ने उनके विधायकों को 100 करोड़ के साथ ही मंत्री बनाने का लालच भी दिया था। उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी कि यदि उनके 10 विधायक तोड़े गए तो वे भाजपा के 20 विधायक तोड़ लेंगे। 
 
भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए जदएस नेता का कहा कि कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के पास लोगों से किए गए 15 लाख रुपए देने का वादा निभाने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन विधायकों को खरीदने के लिए हैं।
 
बेंगलुरू। जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि संख्या बल में कम होने के बावजूद उसे कर्नाटक में सरकार बनाने की जल्दी है और इसके लिए वह उनकी पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच दे रही है और उनकी खरीद फरोख्त करने की कोशिश कर रही है।
 
कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ता रूढ़ भाजपा अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस- जदएस गठबंधन के पास 116 विधायकों के समर्थन के साथ स्पष्ट बहुमत है। उन्होंने पूछा कि विधायकों की संख्या कम होने पर वह (भाजपा) सरकार कैसे बना सकती है? 
 
कुमारस्वामी ने कहा कि वह सत्ता के लिए उतावले नहीं हैं। विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश मिला है। ऐसे में जदएस और कांग्रेस साथ आ गए हैं। उन्होंने राज्यपाल वजूभाई वाला से इस गठबंधन को सरकार बनाने की इजाजत देने का अनुरोध किया है। (वेबदुनिया/एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

अगला लेख