Weather Update: गर्मी की आहट के बीच UP पंजाब सहित 5 राज्‍यों से सर्दी की विदाई शुरू, IMD का नया अपडेट

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में तापमान बढ़ रहा, उत्तर भारत में सर्दी जल्द बिदा होगी, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का एक छोटा स्‍पेल देखने को मिलेगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (10:38 IST)
Weather Update: उत्‍तर भारत (North India) में दिन के वक्‍त सूर्यदेव अपनी तपिश बनाए हुए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार महीना खत्‍म होते-होते पंखा चलाने की स्थिति भी आ सकती है। आईएमडी के अनुसार गर्मी की आहट के बीच यूपी (UP) और पंजाब (Punjab) सहित 5 राज्‍यों से सर्दी की विदाई शुरू हो गई है। इस बार समय से पहले ही सर्दी जाती हुई नजर आ रही है। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) के कुछ हिस्‍से तो पहले ही तप रहे हैं।ALSO READ: Weather Update: मौसम ने फिर खाई पलटी, गर्मी की आहट के बीच कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट
 
दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस : मंगलवार को दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस छूता हुआ नजर आया। यह 29.7 रहा, जो सामान्‍य से 6 डिग्री ज्‍यादा है। यही स्थिति पंजाब, हरियाणा के अलावा दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तरप्रदेश और राजस्‍थान में भी लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है।
 
तेज धूप से कुछ राहत मिली : दिल्‍ली-एनसीआर के शहर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व बहादुरगढ़ में मंगलवार को हवाओं का दौर चलता दिखा जिसके कारण लोगों को तेज धूप से कुछ राहत जरूर मिली। आने वाले दिनों में मौसम इतना मेहरबान रहेगा, यह जरूरी नहीं। मौसम विभाग का कहना है कि बीच-बीच में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते गुलाबी ठंड के हल्‍के झटके देखने को जरूर मिल सकते हैं। अन्‍यथा आने वाले दिनों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार, पंजाब हरियाणा में सर्द मौसम, IMD का अलर्ट
 
पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में : पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में दिखाई दे रहा है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर बना हुआ है। उप-उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम की मुख्य हवाएं 12.6 किमी की ऊंचाई पर उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 125 नॉट की गति से प्रवाहित हो रही हैं।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। सिक्किम, असम और पश्चिम राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज की गई। ओडिशा के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया।
 
आज बुधवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज बुधवार, 12 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। गिलगित,  बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।
 
असम, सिक्किम और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों के दौरान वृद्धि होगी, लेकिन उसके बाद गिरावट हो सकती है। उत्तर-पश्चिमी और मध्यभारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : 7 दिनों बाद सस्ता हुआ सोना, इतने गिरे दाम

EVM के डेटा को न करें डिलीट, EC को SC ने क्यों दिया ऐसा आदेश, मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर को लेकर प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी

Stock market : 5 दिन की गिरावट में निवेशकों को लगा 16.97 लाख करोड़ रुपए का फटका, किन कारणों से लगातार गिर रहा है शेयर बाजार

लोगों में आक्रोश, PM मोदी को अमेरिका को देना चाहिए कड़ा संदेश, ट्रंप की बैठक से पहले फूटा शशि थरूर का गुस्सा

काली कमाई का RTO का करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अब ईडी की रिमांड पर

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ पीजीआई में ली अंतिम सांस

दिल्ली चुनाव के बाद CBI की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली परिवहन विभाग के 6 अधिकारी गिरफ्तार

LIVE: अयोध्या राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन

माघी पूर्णिमा स्नान पर एक्शन में CM योगी, सुबह 4 बजे से कर रहे हैं मॉनिटरिंग

समुद्र कैसे बन गया एक शहर के लिए सजा

अगला लेख