Weather Updates: दिल्ली में फिर वर्षा की संभावना, जानें अन्य राज्यों के मौसम के बारे में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (08:47 IST)
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों में मानसून अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली, यूपी व बिहार समेत विभिन्न राज्यों में कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है। एक ओर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और गुजरात जैसे राज्य भारी बारिश से बेहाल हैं तो वहीं दिल्ली एनसीआर में लोग उमस से परेशान हो रहे हैं। आइए अब जानते हैं कि सोमवार को कैसा रहेगा विभिन्न राज्यों का मौसम?

ALSO READ: रात भर बारिश से दिल्ली पानी पानी, सड़कों पर वाहनों की कतार, लोग परेशान
 
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम? : देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बारिश न होने के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी देखने को मिली है। हालांकि मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिल सकती है। सोमवार को क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

ALSO READ: Monsoon Weather Report : तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में बारिश का कहर, 110 गांव जलमग्न, 99 ट्रेनें रद्द
 
यूपी में बारिश की संभावना : उत्तरप्रदेश में सितंबर महीने की शुरुआत से ही बारिश होने की संभावना है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार की रात से लेकर 5 सितंबर तक तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
 
हरियाणा-हिमाचल में भारी बारिश की संभावना : हरियाणा में मानसून की बारिश एक बार फिर से बढ़ने की संभावना है। सोमवार 2 सितंबर से लेकर 5 सितंबर तक हरियाणा के अधिकतर इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है, वहीं हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश का येलो अलर्ट है। सितंबर के पहले सप्ताह में हिमाचल में मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

ALSO READ: अगस्त में जमकर हुई बारिश, सामान्‍य से 16 फीसदी ज्‍यादा, टूटा 23 साल का रिकॉर्ड
 
इसके अलावा आईएमडी के अनुसार बिहार और झारखंड में सोमवार 2 सितंबर को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर आंध्रप्रदेश समेत तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा और विदर्भ में भी भारी बारिश की संभावना है। केरल, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पू्र्वी राजस्थान और गुजरात में भी खई इलाकों में सोमवार को बारिश की संभावना है।
 
चक्रवाती तूफान ASNA पश्चिम की ओर बढ़ा : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार चक्रवाती तूफान ASNA उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर की ओर पश्चिम की ओर बढ़ गया है। यह 1 सितंबर की शाम तक धीरे-धीरे कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया और 2 सितंबर की सुबह तक कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा।

ALSO READ: Weather Updates: 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में तटीय इलाकों को खाली कराया
 
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ गहरा दबाव कल 1 सितंबर, 2024 को भारतीय समयानुसार 5.30 बजे दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्रप्रदेश के ऊपर 18.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 83 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास केंद्रित था। अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर होकर एक सुस्पष्ट क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।

ALSO READ: देहरादून में भारी बारिश के कारण उफनते नाले में स्कूटी सवार बहा
मानसून की द्रोणिका अब समुद्र तल पर जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, बैतूल, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, डिप्रेशन के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की ओर गुजर रही है। मध्य असम के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 58 डिग्री पूर्व अक्षांश 30 डिग्री उत्तर के उत्तर में स्थित है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट पर बारिश हुई है।
आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। तटीय कर्नाटक, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्यप्रदेश, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार और झारखंड में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज सोमवार, 2 सितंबर को तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश संभव है। मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, कई लोग दबे, बचाव कार्य जारी

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Haryana Election : हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

अगला लेख