Weather Updates: दिल्ली NCR में भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया लू और बारिश का अलर्ट

राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कुछ हिस्सों में लू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 8 मई 2024 (08:35 IST)
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में तेज गर्मी पड़ने लगी है जबकि बिहार (Bihar) में चिलचिलाती धूप और लू से लोगों को हल्की राहत मिली है। मंगलवार को बिहार के कई जिलों में बारिश और आंधी आई जिससे मौसम सुहाना हो गया। पूर्वी यूपी के भी कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी (scorching heat) से राहत मिल रही है। हालांकि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर में गर्मी बढ़ी है और गर्म हवा भी चलने लगी है।

ALSO READ: Weather Updates: यूपी, बिहार और दिल्ली में भीषण गर्मी, कुछ राज्यों में होगी वर्षा
 
दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी : मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में यानी बुधवार को भी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी आसमान से आग की बारिश होगी और पारा 42 पार जाने की संभावना है और 10 मई तक दिल्ली वालों को चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी, हालांकि 11-12 मई को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है।

ALSO READ: Weather Updates: भीषण गर्मी के प्रकोप में आई कुछ कमी, कुछ राज्यों में हीटवेव की स्थिति
 
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कुछ हिस्सों में लू : दूसरी ओर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल रही है जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। दिन के वक्त लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हवा भी गर्म चल रही है और पारा 41 पार हो गया है।
 
पश्चिमी विक्षोभ निचली और मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है, जो लगभग 75 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 34 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
दक्षिणी झारखंड और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र : दक्षिणी झारखंड और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बने चक्रवाती परिसंचरण से निचले स्तर पर पूर्वी मध्यप्रदेश से होते हुए पश्चिम मध्यप्रदेश तक फैली हुई है।

ALSO READ: Weather Updates: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी, मौसम पर IMD ने जारी किया अपडेट
 
विदर्भ से लेकर तेलंगाना व रायलसीमा से गुजरते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन। 9 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के पास पहुंच सकता है।

हैदराबाद में मंगलवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त : हैदराबाद में मंगलवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में कई जगहों पर जलभराव की वजह से यातायात अवरुद्ध रहा। शहर के बाचूपल्ली इलाके में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 साल के 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
 
1 घंटे तक हुई बारिश से कुछ इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर पेड़ गिर गए जिससे वाहन यातायात बाधित हो गया। आपदा राहत बल (डीआरएफ) के दलों को पानी निकालने और रास्तों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाने के काम पर लगाया गया।
 
बाचूपल्ली पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात की है और इसमें मारे गए लोग ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ के रहने वाले प्रवासी श्रमिक थे। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह खुदाई करने वाली मशीन की मदद से मलबे से उनके शव निकाले गए। इस बीच करीमनगर, मेडक, वारंगल, कोमाराम भीम आसिफाबाद और मुलुगु समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश भी हुई। वर्षाजन्य हादसे में मेडक में 2 और वारंगल में 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिणी छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। विदर्भ में और हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
 
तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति उत्पन्न हुई। रायलसीमा और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर गर्मी की स्थिति उत्पन्न हुई। ओडिशा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार को बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों और विदर्भ में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।
 
पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज हो जाएंगी। पूर्वी और दक्षिणी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। गुजरात, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहा डॉन प्रकाश पांडे बना प्रकाशानंद गिरि!

चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू

किसान बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किल, 15 सितंबर को उचाना में महापंचायत

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर

उच्च न्यायालयों में 62 हजार केस लंबित, 30 साल से ज्‍यादा पुराने हैं मामले

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व IAS पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया सेवा से मुक्त

हां, हमने कारगिल में भारत के साथ युद्ध किया, पाक सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने स्वीकारा

देवेंद्र फडणवीस का जयंत पाटिल पर पलटवार, बोले- शिवाजी महाराज को लुटेरा कहना बर्दाश्त नहीं

अंबानी परिवार में विराजे गणपति, धूमधाम से हुआ स्वागत

Haryana : पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने भाजपा से दिया इस्तीफा, टिकट न मिलने पर जताई निराशा

अगला लेख