Lok Sabha Elections LIVE: चौथे चरण में 63 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 76.02%

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 मई 2024 (22:05 IST)
Lok Sabha Elections 4th phase voting: देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, महुआ मोइत्रा समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। चौथे चरण में 62 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। 

10:06 PM, 13th May
देश में चौथे चरण में करीब 63.04% मतदान हुआ। बंगाल में सबसे ज्यादा 76 प्रतिशत वोटिंग
 
आंध्रप्रदेश- 68.20 %  
बिहार- 55.92 %  
जम्मू-कश्मीर- 36.88% 
झारखंड- 64.30%  
मध्यप्रदेश- 69.16%  
महाराष्ट्र- 52.93%  
ओडिसा- 64.23%  
तेलंगाना- 61.59%  
उत्तरप्रदेश- 58.02%  
पश्चिम बंगाल - 76.02%

06:21 PM, 13th May
चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62 फीसदी से ज्यादा मतदान। 
  • पश्चिम बंगाल में 75.66%
  • आंध्र में 68.04%
  • मध्य प्रदेश 68.01%
  • झारखंड में 63.14%
  • ओडिशा में 62.96%
  • तेलंगाना 61.16%
  • यूपी में 56.35%
  • बिहार में 54.14%
  • महाराष्ट्र में 52.49%
  • जम्मू कश्मीर 35.75% 
 

06:05 PM, 13th May
- बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष की कार पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उनकी कार पर पथराव किया। दिलीप घोष ने कहा कि कुछ जगहों पर हमारे एजेंट को बैठने नहीं दिया गया। हमने ऐसी कुछ जगहों पर जबरदस्ती अपने एजेंट लगाए हैं और मैं वहां जब जा रहा हूं तो हम पर पथराव हुआ। मेरे सुरक्षाबलों को मारा गया... हमारे सुरक्षाबल के सिर पर पर चोट लगी है।
 
<

#WATCH बर्धमान, पश्चिम बंगाल: बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष की कार पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उनकी कार पर पथराव किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/iU6xmb7RPK

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 >

06:02 PM, 13th May
-चिरंजीवी, जनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, ब्रह्मानंदम, नानी, जीविता राजशेखर, राजेंद्र प्रसाद, नागा चैतन्य, मांचू मनोज और श्रीकांत तेलुगू फिल्म जगत के उन अभिनेताओं में शामिल थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में वोट डाला।
-तेलंगाना के कोडंगल में एक मतदान अधिकारी ने शादी की थीम वाले मतदान केंद्र पर लोगों का गुलाब के फूलों से स्वागत किया। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में गुलाबी बूथ का प्रबंधन महिलाओं ने संभाला।

05:59 PM, 13th May
-बारिश के कारण मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के कुछ इलाकों और कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान बाधित हुआ।
-शाम 5 बजे तक इंदौर जिले में हुआ 56.53 प्रतिशत मतदान इंदौर शहर के कई मतदान केंद्रों पर बारिश के बाद बिजली हुई गुल। मतदानकर्मियों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मतदान कराया। 
-बोलने, सुनने और देखने में अक्षम इंदौर निवासी 32 वर्षीय गुरदीप कौर वासु ने मध्य प्रदेश के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
 
-उत्तर प्रदेश के बहराइच में पहला वोट एक दिव्यांग मतदाता ने डाला। नेपाल के मूल निवासी थारू जनजाति के सदस्यों ने भी जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जिला हिमालयी राज्य के साथ सीमा साझा करता है।
-उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कुछ गांवों और ओडिशा के कुछ इलाकों से चुनाव बहिष्कार की खबरें भी सामने आईं।
 
-झारखंड के पलामू लोकसभा क्षेत्र में माओवादी प्रभावित ‘बूढ़ा पहाड़’ इलाके में लोगों ने तीन दशक के बाद पहली बार अपने बूथ पर मतदान किया। इसे हाल ही में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नियंत्रण से मुक्त कराया था।

04:17 PM, 13th May
चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान। 
  • पश्चिम बंगाल में 66.50%
  • मध्य प्रदेश 59.63%
  • यूपी में 48.41%
  • महाराष्ट्र में 48. 35%
  • तेलंगाना 52.34%
  • आंध्र में 55.49%
  • झारखंड में 56.42%
  • जम्मू कश्मीर 29.93% 
  • बिहार में 45.23%
  • ओडिशा में 52.91%
खरगोन में सबसे ज्यादा मतदान : आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिन आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से देवास में 63.08 प्रतिशत, धार में 60.18 प्रतिशत, इंदौर में 48.04 प्रतिशत, खंडवा में 59.87 प्रतिशत, खरगोन में 63.84 प्रतिशत, मंदसौर में 61.58 प्रतिशत, रतलाम में 62.78 प्रतिशत और उज्जैन में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।
 
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने के मुताबिक बारिश के कारण खंडवा लोकसभा सीट के कुछ इलाकों और कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान बाधित हुआ, लेकिन अब मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

04:13 PM, 13th May

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मतदान : इंदौर में 3 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान। सांवेर में सबसे ज्यादा 55.26 फीसदी मतदान हुआ। देपालपुर में 54.25 प्रतिशत, राऊ 49.27 फीसदी, इंदौर-4 48.2 प्रतिशत, इंदौर-1 46.72 प्रतिशत, इंदौर-2 45.18 फीसदी, इंदौर-5 43.47 फीसदी और इंदौर-3 में 43.02 फीसदी मतदान हुआ। 


01:58 PM, 13th May
चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32 फीसदी मतदान। 
  • पश्चिम बंगाल में 51.87%
  • मध्य प्रदेश में 46.52%
  • यूपी में 39.68%
  • महाराष्ट्र में 30.85%
  • तेलंगाना 40.38
  • आंध्र में 40.26%
  • झारखंड में 43.80%
  • जम्मू कश्मीर 23.57% 
इंदौर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 38.6% वोटिंग। पिछले चुनाव के मुकाबले 1.6% ज्यादा मतदान। कलेक्टर ने मतदान के लिए कर्मचारियों को छुट्‍टी नहीं देने वाले संस्थानों को दी चेतावनी। 
 

01:24 PM, 13th May
बंगाल की वोटिंग पर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय : बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, वोटिंग प्रतिशत सुबह कम रही। लेकिन दोपहर तक यह बढ़ जाएगी। मुस्लिम भी मोदी जी को वोट कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस ने लोगों से कहा कि नोटा में वोट दीजिए। लेकिन लोग स्मार्ट हो गए, वे हमें वोट करेंगे। जहां सबसे ज्यादा वोटिंग होगी, वहां हम पोलिंग स्टाफ को सम्मानित करेंगे।

01:23 PM, 13th May
दोपहर 11 बजे तक का मतदान : 
  • पश्चिम बंगाल में 32.78%
  • मध्य प्रदेश में 32.38%
  • झारखंड में 27.40%
  • यूपी में 27.12%
  • तेलंगाना में 24.31%
  • ओडिशा में 23.28%
  • आंध्र में 23.10%
  • बिहार में 22.54%
  • महाराष्ट्र में 17.51%
  • जम्मू कश्मीर में 14.94%
 
सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 
- तेलंगाना में सुबह नौ बजे तक 9.51 प्रतिशत मतदान
- यूपी में 12 प्रतिशत वोटिंग 
- बिहार में 10.18 प्रतिशत वोटिंग
- पश्चिम बंगाल में 15. 24 प्रतिशत वोटिंग 
- झारखंड में 11. 78 प्रतिशत वोटिंग 
- महाराष्ट्र में 6. 45 प्रतिशत वोटिंग 
- ओडिशा में 9. 23 प्रतिशत मतदान 
- मध्यप्रदेश में 14. 97 प्रतिशत मतदान 

01:22 PM, 13th May
जगन मोहन रेड्डी ने दिया वोट: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा, "यदि आपने शासन देखा है और यदि आपको लगता है कि इस सरकार से आपको लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट दें जो आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए। सुरेश खन्ना, माधवी लता, अल्लू अर्जुन और जूनियर NTR ने डाला वोट। 
 
त्रिकोणीय मुकाबला: आंध्र प्रदेश में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीट पर और सभी 175 विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है। राज्य में वाईएसआरसी, कांग्रेस नीत ‘इंडिया' गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है
 
हैट्रिक बनाने की जुगत में: केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं। तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं। उन्हें प्रश्न पूछने के बदले नकदी लेने के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।
 
लोकसभा सीटों के लिए कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 8.73 महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं।
 
शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे: अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता एस एस अहलूवालिया से है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
 
मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है। तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की आठ एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) पर मतदान हो रहा है।
 
लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है।
 
मोहन यादव ने मतदान किया: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को परिवार सहित उज्जैन के फ्रीगंज में श्री नारूमल गगनदास, सिन्धी अलखधाम धर्मशाला स्थित बूथ क्रमांक 60 में मतदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर आज प्रदेश के देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, जिससे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। आपका एक वोट ही लोकतंत्र की गहरी जड़ों को सशक्त बना सकता है और देश को उज्ज्वल भविष्य दे सकता है।  वहीं, मतदान के पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पिताजी का आशीर्वाद लेकर परिवार सहित मंदिर में पूजन-अर्चन किया।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को संविधान की प्रति दिखाने के मायने

पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, मथुरा के संत और धर्माचार्य सुनाएंगे सजा

UP से उत्तराखंड तक HIV पॉजिटिव लुटेरी दुल्हन का खौफ, 5 पतियों के साथ मनाई सुहागरात

पहली बारिश में ही टपकी अयोध्या राम मंदिर की छत, क्या बोले मुख्‍य पुजारी सत्येन्द्र दास

भारत में लॉन्च हुआ Meta AI, WhatsApp, Insta और Facebook को होगा फायदा

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू से वैष्णोदेवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, तीर्थयात्रियों को होगी काफी सहूलियत

One Plus Nord CE 4 Lite 5G की भारत में है इतनी कीमत, जानिए क्या हैं फीचर्स

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

वेबसाइट क्‍लोन बनाकर अनंत अंबानी के नाम से दे रहे झांसा, एक क्‍लिक पर लाखों कमाई का दावा

2 रुपए महंगा हुआ नंदिनी का दूध, 50 मिलीलीटर मात्रा भी बढ़ी

अगला लेख
More