राजीव गांधी पर फिर बोले मणिशंकर अय्यर, जानिए अब क्या कह दिया

अय्यर ने कहा- मेरे बयान पर मीडिया और सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया गया है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (22:28 IST)
Mani Shankar Aiyar on Rajiv Gandhi: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी के शैक्षणिक रिकॉर्ड पर अपनी एक कथित टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बीच शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने उनके दो घंटे से अधिक के एक साक्षात्कार की छोटी-सी क्लिप काटकर दुष्प्रचार किया है, जबकि उसी बातचीत में उन्होंने राजीव गांधी को 'बेहतरीन' प्रधानमंत्री बताया था।
 
अमित मालवीय पर आरोप : उन्होंने यह टिप्पणी फॉरेन कॉरेस्पॉन्डेंट्स क्लब ऑफ साउथ एशिया में अपनी नई किताब 'ए मेवरिक इन पॉलिटिक्स' पर चर्चा के दौरान की। विवाद के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने 2 घंटे और 23 मिनट से अधिक समय तक के उनके एक साक्षात्कार से एक मिनट से भी कम समय का क्लिप निकाला। ALSO READ: दो बार फेल हुआ उसे PM कैसे बना दिया? राजीव गांधी पर मणिशंकर अय्यर के बयान से मचा बवाल
 
इस ‍तरह खड़ा हुआ विवाद : उन्होंने कहा कि मेरा साक्षात्कार 2 घंटे, 23 मिनट से अधिक समय का था। इसमें से मालवीय ने ठीक एक मिनट या 50 सेकेंड से भी कम समय का क्लिप निकाला। जब मैंने अगस्त 2023 में जारी अपने संस्मरण के पृष्ठ 248 पर यही बात कही थी, तो मीडिया ने कोई नोटिस नहीं लिया। लेकिन जब अमित मालवीय ने 50 सेकंड का क्लिप निकाला है, तो मीडिया और सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया गया। ALSO READ: मणिशंकर अय्यर बोले, 2012 में प्रणब मुखर्जी को बनना था पीएम, मनमोहन को बनाना था राष्‍ट्रपति
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मालवीय या मीडिया में किसी ने सिर्फ 10 सेकंड तक सुनने की परवाह की होती, तो आपने मुझे यह कहते हुए सुना होता- ‘और आज शायद मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो कहता हूं कि यदि कोई बहुत बेहतरीन प्रधानमंत्री था, तो वह (राजीव गांधी) थे।

कांग्रेस में गांधी परिवार के प्रभुत्व के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में गांधी परिवार है। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य पार्टी के किसी पद पर रहे हों या नहीं रहे हों, लेकिन 100 वर्षों से अधिक समय से पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें आदर की दृष्टि से देखते रहे हैं।

बुधवार को भाजपा नेता ने अमित मालवीय द्वारा ‘एक्स’ पर साझा की गई एक वीडियो क्लिप में अय्यर को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि राजीव गांधी को इंग्लैंड में शैक्षणिक रूप से संघर्ष करना पड़ा था। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुनीता विलियम्स के बालों पर फिदा हुए ट्रंप, किया यह वादा

राजीव गांधी पर फिर बोले मणिशंकर अय्यर, जानिए अब क्या कह दिया

ट्रंप चाल से परेशान चीन ने भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ

प्रणब मुखर्जी स्मारक के पास बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन का स्मारक

कर्नाटक में स्कूलों में सप्ताह में 6 दिन मिलेंगे अंडे और केले

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा तापमान, कुछ राज्यों में बारिश के आसार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खेली जाएगी होली, AMU प्रशासन ने दी इजाजत

LIVE: हिमाचल में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द, पेपर लीक की आशंका के चलते फैसला

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत सरकार टैरिफ में कटौती के लिए तैयार

अमेरिकी शुल्‍क मामले में WTO प्रमुख ने व्यापार भागीदारों से की यह अपील

अगला लेख