'तांडव' : कहीं निर्देशक का पुतला फूंका गया तो कहीं उठी गिरफ्तारी और रासुका लगाने की मांग

Webdunia
मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (23:46 IST)
नई दिल्ली। वेब सीरीज 'तांडव' के विरुद्ध चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को शाहजहांपुर में विश्व हिन्दू परिषद ने प्रदर्शन करते हुए वेब सीरीज के निर्देशक का पुतला फूंका, वहीं हाथरस में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें वेब सीरीज के निर्देशक और कलाकारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। मध्यप्रदेश में 'तांडव' वेब सीरीज पर जबलपुर जिले के ओमती थाने में पहली एफआईआर दर्ज की गई।
ALSO READ: कंगना रनौट ने तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर से पूछा तीखा सवाल
'तांडव' के निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ उत्तरप्रदेश में दर्ज हुई कम से कम तीसरी एफआईआर है। शाहजहांपुर में विहिप के एक नेता ने टॉकीजों में आग लगाने की धमकी भी दी जिससे हास्‍यास्‍पद स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई, क्योंकि वेब सीरीज को किसी सिनेमा हाल में प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। हालांकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर चेतावनी देने वाले विहिप नेता ने भूल सुधार किया।
 
मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में विहिप तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट गेट पर प्रदर्शन किया तथा वेब सीरीज 'तांडव' के निर्देशक अली अब्बास का पुतला फूंका। विहिप नेता राजेश अवस्थी से जब पूछा गया कि वेब सीरीज टॉकीज में तो चलती नहीं है तब उन्होंने कहा कि यह हमसे भूल हो गई, भूलवश ऐसा कह दिया। हम केवल आंदोलन करेंगे। उन्होंने फिल्म के कलाकारों और निर्देशक के विरुद्ध राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग भी की है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

अगला लेख