पर्रिकर से अस्पताल मिलने पहुंचे मोदी

Webdunia
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (10:40 IST)
पणजी। मुंबई के एक अस्पताल में उपचार करा रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य के कारण गोवा विधानसभा के बजट सत्र की अवधि घटाकर 3 दिन कर दी गई है। भाजपा सांसद नरेन्द्र सावैकर ने बताया कि पर्रिकर सत्र में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उनका 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में अग्नाशय की बीमारी का इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्रिकर का हालचाल जानने अस्पताल गए।
 
 
भाजपा सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 15 मिनट अस्पताल में रहे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस थे। उससे पहले सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि पर्रिकर पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है।
 
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि पर्रिकर के स्वास्थ्य को लेकर इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में गलत और गुमराह करने वाली खबर/अफवाह चल रही है। इस बीच गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत पर्रिकर के बीमार रहने से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिले।
 
बजट सत्र सिन्हा के अभिभाषण के साथ मंगलवार को शुरू होगा। उपाध्यक्ष माईकल लोबो ने कहा कि पहले यह सत्र मध्य मार्च तक चलना था लेकिन अब पर्रिकर के अस्वस्थ रहने के चलते 3 दिन में ही समाप्त हो जाएगा। अब राज्य का बजट 22 फरवरी की जगह 20 फरवरी को पेश होगा। कार्यमंत्रणा समिति सत्र छोटा करने पर औपचारिक फैसला करने के लिए मंगलवार दोपहर बैठक करेगी।
 
विधानसभा सूत्रों ने बताया कि मंत्री और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धावलिकर बजट पेश करेंगे, क्योंकि वित्त विभाग संभालने वाले पर्रिकर सत्र में नहीं आ पाएंगे। विपक्षी कांग्रेस ने कहा है कि उसे सत्र छोटा करने पर कोई आपत्ति नहीं है। भाजपा विधायक दल मंगलवार को एक विशेष बैठक कर यह तय करेगा कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में सदन में उनका नेता कौन होगा?
 
मोदी शाम में 15 मिनट तक अस्पताल में रहे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस थे। इससे पहले सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि पर्रिकर पर इलाज का सकारात्मक असर पड़ रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

कंगना रनौत ने किया मंडी क्षेत्र का दौरा, बोलीं- 20 साल में भी सत्ता में नहीं लौटेगी कांग्रेस

बिहार चुनाव से पहले वोटिंग लिस्ट को लेकर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग का बड़ा बयान

सोना के भावों में आने वाला है बड़ा उतार-चढ़ाव, नजरें 9 जुलाई पर, कौनसी घटनाएं कर सकती हैं प्रभावित

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

F-35 जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम केरल पहुंची

अगला लेख