मॉनसून अपडेट : कई राज्यों में बारिश, दो-तीन दिनों में पूरे देश में पहुंच जाएगा मॉनसून

Webdunia
शुक्रवार, 29 जून 2018 (08:21 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मॉनसून भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के बताए समय से पहले दिल्ली सहित देश के उत्तर तथा उत्तर पश्चिम क्षेत्र के कई राज्यों में पहुंच गया है। मॉनसून की बारिश ने गर्मी से बेहाल जनता को बेहद राहत पहुंचाई है।
 
 
दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज दोपहर में हुई बारिश के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली औरमौसम सुहावना हो गया। राजधानी में कल तड़के हुई बारिश के बाद पारा पहले ही लुढ़क गया था और पारा इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री नीचे 24.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। 
 
 
सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। इसके अलावा शाम साढ़े पांच बजे तक तथा देर शाम भी बारिश दर्ज की गई। इस वर्ष मॉनसून तय समय से तीन दिन पहले 28 जून को केरल पहुंचा।
 
 
मौसम विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अगले दो- तीन दिनों में यह पूरे देश को कवर कर लेगा, यानी तय समय से एक पखवाड़े पूर्व ही पूरे देश में मॉनसून पहुंच जाएगा। 
 
 
गौरतलब है कि दिल्ली में मॉनसून सामान्यत: 29 जून को पहुंचता है जबकि पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह सबसे अंत में 15 जुलाई को पहुंचता है। 
 
 
मौसम विभाग ने कहा, ‘दक्षिण- पश्चिम मॉनसून गुजरात के कुछ अन्य हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के अधिकतर हिस्से, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्से, पूरे हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश के शेष हिस्से, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पहुंच गया है।’ 
 
 
साथ ही इसने यह भी कहा, ‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून के उत्तर अरब सागर, गुजरात, राजस्थान और पूरे देश में अगले दो-तीन दिनों में पहुंचने के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है।’... जम्मू कश्मीर में मॉनसून एक सप्ताह पहले ही पहुंच गया है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका में है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीच में छोड़ना पड़ेगा पद?

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमले से मोदी नाराज, कहा- राजनयिकों को डराने की कोशिशें भी भयावह

MiG 29 : आगरा फाइटर प्लेन हादसे में 2 पायलटों ने कूदकर बचाई जान

अगला लेख