Festival Posters

मॉनसून अपडेट : कई राज्यों में बारिश, दो-तीन दिनों में पूरे देश में पहुंच जाएगा मॉनसून

Webdunia
शुक्रवार, 29 जून 2018 (08:21 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मॉनसून भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के बताए समय से पहले दिल्ली सहित देश के उत्तर तथा उत्तर पश्चिम क्षेत्र के कई राज्यों में पहुंच गया है। मॉनसून की बारिश ने गर्मी से बेहाल जनता को बेहद राहत पहुंचाई है।
 
 
दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज दोपहर में हुई बारिश के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली औरमौसम सुहावना हो गया। राजधानी में कल तड़के हुई बारिश के बाद पारा पहले ही लुढ़क गया था और पारा इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री नीचे 24.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। 
 
 
सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। इसके अलावा शाम साढ़े पांच बजे तक तथा देर शाम भी बारिश दर्ज की गई। इस वर्ष मॉनसून तय समय से तीन दिन पहले 28 जून को केरल पहुंचा।
 
 
मौसम विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अगले दो- तीन दिनों में यह पूरे देश को कवर कर लेगा, यानी तय समय से एक पखवाड़े पूर्व ही पूरे देश में मॉनसून पहुंच जाएगा। 
 
 
गौरतलब है कि दिल्ली में मॉनसून सामान्यत: 29 जून को पहुंचता है जबकि पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह सबसे अंत में 15 जुलाई को पहुंचता है। 
 
 
मौसम विभाग ने कहा, ‘दक्षिण- पश्चिम मॉनसून गुजरात के कुछ अन्य हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के अधिकतर हिस्से, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्से, पूरे हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश के शेष हिस्से, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पहुंच गया है।’ 
 
 
साथ ही इसने यह भी कहा, ‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून के उत्तर अरब सागर, गुजरात, राजस्थान और पूरे देश में अगले दो-तीन दिनों में पहुंचने के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है।’... जम्मू कश्मीर में मॉनसून एक सप्ताह पहले ही पहुंच गया है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पापा, मैं अजित पवार के साथ बारामती जा रही हूं, एयर होस्टेस पिंकी की आखिरी कॉल, भावुक पिता ने क्या बताया

कौन थे अजीत पवार का जेट उड़ाने वाले कैप्टन सुमित कपूर, Learjet का माना जाता था Expert

कौन थीं अजित पवार का प्लेन उड़ाने वाली कैप्टन शांभवी पाठक, 25 साल उम्र में दर्दनाक मौत, कितने साल का था अनुभव, MP से क्या था कनेक्शन, कैसे भरी थी सपनों की उड़ान

क्या था 70,000 करोड़ का सिचाई घोटाला, कैसे जुड़ा था अजित पवार का नाम

अजित पवार की तरह विमान हादसे में गई थी इन दिग्गजों की जान, देखें Photos

सभी देखें

नवीनतम

अजीत पवार के बाद महाराष्ट्र की सत्ता की कुर्सी पर कौन? प्रफुल्ल पटेल, सुनिल तटकरे या सुनेत्रा पवार – उपमुख्यमंत्री की दौड़ में उभरे नाम

महाराष्ट्र की राजनीति में 'पवार' पावर का भविष्य?

कोलंबिया में उड़ान भरते ही क्रेश हुआ विमान, सांसद समेत 15 की मौत

LIVE: अजित दादा पवार को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार

बारामती पहुंचने पर शरद पवार ने लोगों से पूछा- यह कैसे हुआ

अगला लेख