Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नगालैंड में 11 लोगों की मौत से हड़कंप, सेना ने दिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश

हमें फॉलो करें नगालैंड में 11 लोगों की मौत से हड़कंप, सेना ने दिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश
, रविवार, 5 दिसंबर 2021 (11:27 IST)
नई दिल्ली। सेना ने नगालैंड के मोन जिले में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान 11 आम लोगों की मौत होने के मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का रविवार को आदेश दिया।
नगालैंड की राजधानी कोहिमा में पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 11 आम लोगों की मौत हो गई और वह यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि क्या यह गलत पहचान किए जाने से जुड़ी घटना है।
 
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि म्यांमार की सीमा से लगने वाले मोन जिले में उग्रवादियों की संभावित गतिविधियों की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया गया था।
 
सेना ने एक बयान में कहा कि यह घटना और इसके बाद जो हुआ, वह अत्यंत खेदजनक है। लोगों की मौत की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के जरिए उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। अभियान में सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक जवान की मौत हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में 2 बार भूकंप के झटके, लोगों में दहशत