मप्र-राजस्थान-छत्तीसगढ़ के बाद यहां भी मोदी को राहुल ने पछाड़ा

Webdunia
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (12:19 IST)
देश में हुए 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में विशेषकर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर रही। इस बीच मतदान से लेकर परिणामों तक गूगल पर भी लोग लगातार सर्च करते रहे। इस दौरान सबकी नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हूंकार और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्‍व पर टिकी हुई थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को सर्च किया। आइए, जानते हैं और कौनसे नेताओं के बारे में ज्‍यादा सर्चिंग की गई...


गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मतदान से लेकर परिणामों तक भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को गूगल पर सर्च किया गया। इस दौरान लोगों ने मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह और राजस्थान में सचिन पायलट के बारे में ज्यादा सर्चिंग की, जबकि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बराबरी से सर्च किए गए, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सर्च किया और इस तरह राहुल ने यहां भी प्रधानमंत्री मोदी को पछाड़ दिया।

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 28 नवंबर से 9 दिसंबर तक 12 दिनों में गूगल पर लोगों ने भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा सर्च किया। 28 नवंबर के दिन कांग्रेस को 100 प्वॉइंट्स और भाजपा को 91 प्वॉइंट्स मिले थे, जबकि 9 दिसंबर के दिन कांग्रेस को 54 प्वॉइंट्स और भाजपा को 46 प्वॉइंट्स मिले। इस दौरान गूगल पर शिवराज सिंह चौहान छाए रहे। 28 नवंबर को शिवराज सिंह को 53, ज्योतिरादित्य सिंधिया को 15 और कमलनाथ को 7 प्वॉइंट्स मिले थे, जबकि 9 दिसंबर के दिन शिवराज को 23, ज्योतिरादित्य सिंधिया को 9 और कमलनाथ को 4 प्वॉइंट्स मिले थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख