PM मोदी बुधवार को बंगाल में देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो खंड का करेंगे उद्घाटन

संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 6 मार्च 2024 (07:00 IST)
Narendra Modi In Bengal:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में बुधवार को एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां संदेशखाली स्थित है। इसी के साथ मोदी हावड़ा मैदान और कोलकाता के एस्प्लेनेड के बीच देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो खंड (underwater metro section) का उद्घाटन करेंगे।

ALSO READ: PM मोदी ने ओडिशा में किया अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
 
मोदी मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे : प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी मंगलवार शाम कोलकाता पहुंचे और सीधे राजभवन गए, जहां वे रात में ठहरेंगे। बुधवार सुबह वे कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे जिसका एक हिस्सा हुगली (Hooghly) नदी के नीचे से गुजरता है। प्रधानमंत्री कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे। साथ में वे अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। दोपहर में वे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए बारासात जाएंगे।

ALSO READ: तेलंगाना में फिर परिवार वाद पर बरसे पीएम मोदी, बताया क्यों नाराज हैं विपक्षी नेता
 
संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी। संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओं का कथित रूप से यौन शोषण करने को लेकर प्रदर्शन हुए थे। उन्होंने कहा कि  अभी यह पता नहीं है कि संदेशखाली की पीड़िताएं प्रधानमंत्री से मिलेंगी या नहीं? पिछले हफ्ते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा था कि अगर प्रताड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा व्यक्त करती हैं तो पार्टी मुलाकात कराएगी।

ALSO READ: BJP की मुहिम में जुड़े मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, X प्रोफाइल में नाम के आगे जोड़ा-मोदी का परिवार
 
संदेशखाली को लेकर ममता पर साधा था निशाना : प्रधानमंत्री की रैली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से 2 दिन पहले होगी। मोदी ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में 2 रैलियों को संबोधित किया जिनमें से एक हुगली जिले के आरामबाग और दूसरी नादिया जिले के कृष्णानगर में हुई थी। उन्होंने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि पूरा देश इस मुद्दे पर गुस्से में है और उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार सुनिश्चित करने का आह्वान किया।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

क्या है Chicken Neck Corridor, भारत- बांग्लादेश विवाद के बीच क्‍या चीन कर सकता है इसके जरिए भारत की घेराबंदी?

श्रीराम जन्मभूमि का मुख्य मंदिर व परकोटे के 6 मंदिर बनकर तैयार

वर्जिन अटलांटिक के 250 से अधिक यात्री 40 घंटे से अधिक समय से तुर्किये में फंसे

Supreme Court का चुनावी बॉण्ड से प्राप्त धन को जब्त करने के खिलाफ फैसले पर पुनर्विचार से इंकार

अमिताभ कांत बोले, भारत को पश्चिम का प्रौद्योगिकी उपनिवेश नहीं बनना चाहिए

अगला लेख