PM मोदी बुधवार को बंगाल में देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो खंड का करेंगे उद्घाटन

संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 6 मार्च 2024 (07:00 IST)
Narendra Modi In Bengal:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में बुधवार को एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां संदेशखाली स्थित है। इसी के साथ मोदी हावड़ा मैदान और कोलकाता के एस्प्लेनेड के बीच देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो खंड (underwater metro section) का उद्घाटन करेंगे।

ALSO READ: PM मोदी ने ओडिशा में किया अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
 
मोदी मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे : प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी मंगलवार शाम कोलकाता पहुंचे और सीधे राजभवन गए, जहां वे रात में ठहरेंगे। बुधवार सुबह वे कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे जिसका एक हिस्सा हुगली (Hooghly) नदी के नीचे से गुजरता है। प्रधानमंत्री कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे। साथ में वे अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। दोपहर में वे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए बारासात जाएंगे।

ALSO READ: तेलंगाना में फिर परिवार वाद पर बरसे पीएम मोदी, बताया क्यों नाराज हैं विपक्षी नेता
 
संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी। संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओं का कथित रूप से यौन शोषण करने को लेकर प्रदर्शन हुए थे। उन्होंने कहा कि  अभी यह पता नहीं है कि संदेशखाली की पीड़िताएं प्रधानमंत्री से मिलेंगी या नहीं? पिछले हफ्ते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा था कि अगर प्रताड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा व्यक्त करती हैं तो पार्टी मुलाकात कराएगी।

ALSO READ: BJP की मुहिम में जुड़े मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, X प्रोफाइल में नाम के आगे जोड़ा-मोदी का परिवार
 
संदेशखाली को लेकर ममता पर साधा था निशाना : प्रधानमंत्री की रैली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से 2 दिन पहले होगी। मोदी ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में 2 रैलियों को संबोधित किया जिनमें से एक हुगली जिले के आरामबाग और दूसरी नादिया जिले के कृष्णानगर में हुई थी। उन्होंने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि पूरा देश इस मुद्दे पर गुस्से में है और उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार सुनिश्चित करने का आह्वान किया।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Canada india Conflict : भारत की फटकार के बाद कैसे बदले कनाडा के सुर, अपनी ही बात से पलटे Trudeau

अगला लेख