Hanuman Chalisa

दिल्‍ली विस्‍फोट केस में नया खुलासा, बुरहान वानी का बदला लेना चाहता था उमर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 नवंबर 2025 (19:20 IST)
Delhi blast case : दिल्ली में लाल किले के पास कार बम विस्फोट करने वाले आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी को लेकर नया खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों की पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है। नए खुलासे में पता चला है कि उमर 2016 में सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए आतंकी बुरहान वानी की मौत का बदला लेना चाहता था। उमर उन नबी 9 भाषाएं जानता था और आतंकी मॉड्यूल में सबसे शिक्षित शख्स था। उमर उन नबी, जो डॉक्टर से आतंकवादी बना और कार में धमाका किया, वह खुद को अपने ग्रुप में 'अमीर' कहता था, मतलब वह खुद को उनका नेता या शासक दिखाता था।
 
खबरों के अनुसार, दिल्ली में लाल किले के पास कार बम विस्फोट करने वाले आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी को लेकर नया खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों की पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है। नए खुलासे में पता चला है कि उमर 2016 में सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए आतंकी बुरहान वानी की मौत का बदला लेना चाहता था।
ALSO READ: दिल्‍ली विस्‍फोट पर महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, बताया कौन है जिम्‍मेदार?
उमर उन नबी 9 भाषाएं जानता था और आतंकी मॉड्यूल में सबसे शिक्षित शख्स था। उमर उन नबी, जो डॉक्टर से आतंकवादी बना और कार में धमाका किया, वह खुद को अपने ग्रुप में 'अमीर' कहता था, मतलब वह खुद को उनका नेता या शासक दिखाता था।
 
आतंकवादियों ने अपनी योजना का नाम 'ऑपरेशन अमीर' रखा था, जिसमें आत्मघाती हमलावर उमर को उसका मुखिया बनाया गया था। उमर उन नबी अक्सर व्हाइट कॉलर मॉड्यूल के अन्य डॉक्टरों से कहा करता था कि भारत में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है। पूछताछ में बताया गया कि कुछ घटनाओं ने उमर को इतना परेशान कर दिया कि उसने आत्मघाती हमला करने का रास्ता चुन लिया।
ALSO READ: Delhi Blast: विस्‍फोट से पहले कहां- कहां गई थी i20 कार, जानिए धमाकों वाली कार की पूरी टाइम लाइन?
पहली योजना थी कि हरियाणा में छिपाए गए विस्फोटक जम्मू-कश्मीर ले जाए जाएं, जहां उमर कुछ बड़ा करने वाला था, पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई की वजह से उसका प्लान बदल गया। उसने मेवात-नूंह इलाके से यूरिया लाकर खुद ही IED बनाना शुरू किया।
ALSO READ: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और आतंकी गिरफ्तार, कश्मीर से SIA ने किया अरेस्ट
उमर अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अपने कमरे में बम और केमिकल्स की टेस्टिंग भी करता था। पुलिस ने उसके सूटकेस से बम बनाने का सामान भी बरामद किया। धमाकों की जांच के दौरान खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि कानपुर के संवेदनशील इलाकों के कई घरों में ताला लगा हुआ है। इन घरों में रहने वाले लोग दिल्ली धमाके के बाद से लापता हैं। 
 
बुरहान वानी कौन था? : बुरहान वानी कश्मीर का एक चर्चित आतंकी कमांडर था, जिसकी मौत के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर विरोध और हिंसा भड़की थी। वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाला कश्मीर का पहला हाई-प्रोफाइल आतंकी भी माना जाता है। वह त्राल दक्षिण कश्मीर का रहने वाला था। वह पाक समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन में भर्ती करने में सबसे सक्रिय आतंकी था।
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

पूरे देश में भाजपा की नींव हिला दूंगी, CM ममता बनर्जी की चेतावनी

नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा का भाई बनेगा सब इंस्पेक्टर, कैबिनेट की मंजूरी, परिजन को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता

आरक्षण को लेकर ब्राह्मण बेटियों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा का मुंह काला करने पर 51 हजार के इनाम का एलान, ब्राह्मण संगठनों ने जताया विरोध

अगला लेख